Categories: BalliaUP

नहीं रहा शिक्षा मित्र रामजी यादव, मृतक के परिजनों को मुआवज़े की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

जमाल अहमद

बलिया। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्रा.वि. कटरिया राजभरबस्ती पर कार्यरत शिक्षामित्र रामजी यादव पुत्र श्रीराम विचार यादव (निवासी-पकड़ी) का निधन सोमवार की रात्रि में इलाज के दौरान लखनऊ स्थित एक प्राइवेट हास्पीटल में हो गया। वे अपने पीछे पत्नी सावित्री देवी, एक लड़का नीरजकांत यादव और लड़की प्रतिभा यादव को छोड़ गये है।

समायोजन निरस्त होने के बाद से भविष्य को लेकर चिंतित रामजी यादव हमेशा परेशान रहते थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी। सरकार की अदूरदर्शी नीति को हर कोई कोसता नजर आ रहा है।

मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को मुआवजा तथा नौकरी की मांग को लेकर सौपा गया ज्ञापन 

बलिया । आर्थिक तंगी का दंश झेल रहे हनुमानगंज ब्लाक के शिक्षामित्र कटेरिया गांव निवासी रामजी यादव की सोमवार की रात हृदयगति रुक जाने के कारण निधन के बाद जनपद के शिक्षा मित्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मृतक शिक्षामित्र के परिजनों को नौकरी तथा उनके बाल बच्चों के भरण पोषण के लिए उचित मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार के दिन मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा ।

इस सम्बंध में आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के नेता जितेंद्र कुमार राय ने बताया कि प्रदेश में लगभग 600 से अधिक शिक्षामित्रों की मृत्यु नौकरी जाने के बाद हो चुकी है । सरकार को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए । कहा कि लगभग 20 वर्षों तक विभाग की अनवरत सेवा करने वाले शिक्षामित्र आज तिल-तिल मरने को मजबूर हैं। वह अपने तथा अपने बच्चों के भविष्य की चिंता को लेकर के काल के गाल में समाते जा रहे हैं । जो एक लोकतांत्रिक देश में कहीं से उचित नहीं है । शिक्षामित्रों के साथ हर हाल में न्याय होना चाहिए ।

इस मौके पर ज्ञान प्रकाश मिश्रा संजय कुमार गुप्ता श्याम सुंदर तिवारी शैलेंद्र सिंह आनंद मोहन पांडे नरेंद्र पांडे अनिल मिश्रा शशिकांत चौबे अजय शक्ति यादव नूर आलम अंसारी आदि लोग रहे ।

pnn24.in

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

18 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

21 hours ago