Categories: BalliaUP

परिवहन मंत्री ने एआरटीओ कार्यालय व रोजवेज का किया निरीक्षण

जमाल अहमद

बलिया : परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने मंगलवार को एआरटीओ कार्यालय व रोजवेज का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों जगह अधिकारियों कर्मचारियों को दायित्व निर्वहन का पाठ पढाते हुए मिली थोड़ी-बहुत कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। कहा कि अधिकारी कर्मचारी जनता की सहुलियत को पहली प्राथमिकता पर रखें।

एआरटीओ कार्यालय में निरीक्षण के दौरान उन्होंने कर्मियों से दो टूक कहा, सभी ईमानदारी से कार्य करें और खुद के साथ सरकार का भी सम्मान बढ़ाएं। फिर बतौर परिवहन मंत्री हम आपकी सुविधा के लिए हरसम्भव प्रयासरत रहेंगे। उन्होंने कहा कि पहले स्थानान्तरण या अन्य सुविधाओं के एवज में कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। लेकिन अब कर्मचारियों को उनके आवेदनों पर बड़ी आसानी से स्थानान्तरण कर दिया गया। उनकी सुविधाओं के लिए परिवहन मंत्रालय हमेशा तत्पर रहा। कर्मचारियों ने भी इस पर हामी भरी। फिर मंत्री ने कहा कि जब हमने ईमानदारी से आपकी सुविधाओं का ख्याल रखा तो एआरटीओ व अन्य कर्मचारी भी जनता की सहुलियत का ख्याल रखें। उन्होंने बड़े ही प्यार से कर्मचारियों से हाथ मिलाते हुए ईमानदारी से दायित्व निर्वहन की बात कही। इस तरह हौसलाआफजाई से कर्मचारी भी काफी खुश दिखे। उन्होंने परिसर की खाली पड़ी जमीन की उपयोगिता के सम्बन्ध में निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश

परिवहन मंत्री ने एआरटीओ कार्यालय के निरीक्षण के दौरान परिसर में हो रहे निर्माण कार्य के बारे में पूछताछ की। एआरटीओ आन्जयेन सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल द्वारा वर्षाें पहले से फिटनेस किट का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन कार्य बंद है। इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरूद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए।

बस स्टेशन को साफ सुथरा रखने के कड़े निर्देश

परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने रोडवेज का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ सफाई पर असंतोष जताया। कहा कि नगरपालिका के सहयोग से नाली की सफाई करा ली जाए। रोडवेज को बेहतर बनाने के लिए एलईडी लाईट लगाने के साथ पर्याप्त मात्रा में यात्रियों के बैठने के लिए बेंच लगाने का निर्देश दिया। परिसर में भ्रमण के दौरान शौचालय के पास पेड़ के नीचे चबूतरा बनाने को कहा, ताकि वहां भी यात्री बैठ सकें। उन्होंने रोजवेज के चारों तरफ भ्रमण कर साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक आनंद स्वरूप शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दूबे आदि साथ थे।

pnn24.in

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

16 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

16 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

16 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago