जमाल अहमद
बलिया : परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बलिया समेत प्रदेश के 27 बस स्टेशनों को उच्चीकृत किया जाएगा। उसके बाद भव्य और बेहतर स्वरूप में यह बस स्टेशन दिखेंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम एक हजार नई बसें ला रहे हैं। खटारा हो चुकी बसों को हटाया जाएगा।
परिवहन मंत्री सिंह मंगलवार को लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पहली बार परिवहन विभाग को 122 करोड़ के फायदे में लाया गया है। जनता को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने को लगातार प्रयासशील हैं। लखनऊ में बलिया की बेटी की हत्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई भी मुल्जिम बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा सपना है कि गांव गरीब किसान खुशहाल हो। आज शहर से लेकर गांव तक को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल रही है। हर गरीब को छत व शौचालय की सुविधा मिल रही है। प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क ड्रेस, पाठ्य पुस्तक, जूता-मोजा की सुविधा है। दावा किया कि योगी सरकार बनने के बाद कानून व्यवस्था में व्यापक सुधार हुआ है।
देश को मिला राष्ट्र के लिए संघर्ष करने वाला पीएम
परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी के रूप में देश व राष्ट्र के लिए संघर्ष करने वाला प्रधानमंत्री देश को मिला है। उनका प्रयास है कि पूरी दुनिया सूर्य नमस्कार करे, योग करे और स्वस्थ रहे। आतंकवाद व नक्सलवाद का खात्मा हो और शांति के मार्ग पर सभी आगे बढ़ें। हम सब उसी रास्ते पर चल रहे हैं।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…