जमाल आलम
बलिया-जनपदीय पुलिस द्वारा विभिन्न थानों में की गयी कार्यवाही
दिनांक 27.06.2018 को जनपद बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 19 व्यक्तियों को धारा 151 द0प्र0स0 में व 02 वारंटी को गिरफ्तार किया गया तथा 01 व्यक्ति के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थाना वार
थाना सिकन्दरपुर
दिनांक 27.06.2018 समय 20.00 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल यूपी 60 एल 8453 को चुरा लेना वादी राकेश यादव पुत्र बाके यादव निवासी डूहा विहरा थाना सिकन्दरपुर बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-148/18 धारा-379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना रसड़ा
दिनांक 27.06.2018 समय 11.12 बजे अभियुक्त अज्ञात चोर द्वारा वादी की मोटर साईकिल यूपी 54 वी 6120 केा चुरा लेना वादी बीरेन्द्र कुमार पुत्र राम बराई निवासी कटया थाना नगरा बलिया की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-210/18 धारा-379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना उभांव
दिनांक 27.06.2018 समय 13.20 बजे अभियुक्त मनिष प्रजापति पुत्र राम लखन प्रजापति निवासी दोथ थाना उभांव बलिया द्वारा वादी की पुत्री उम्र 19 वर्ष को बहला फुसलाकर भगा ले जाना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-113/18 धारा-363,366 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
दिनांक 28.06.2118
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…