जमाल आलम
सुखपुरा(बलिया)।कोतवाली क्षेत्र के सहरसपाली मे रेल पटरी के पास एक युवक व युवती का शव मंगलवार को मिला।युवक के मोबाइल के अधार पर शिनाख्त मे पता चला की वह सुखपुरा थाना के पचखोरा निवासी सुदर्शन राम का पूत्र रामप्रकाश भारती उर्फ कन्हैया 26 है।कोतवाली पुलिस ने इसकी सूचना घर वालो को दिया।
जानकारी के अनुसार सुदर्शन के चार पुत्र मदन,जयप्रकाश, ओमप्रकाश व रामप्रकाश व एक पुत्री थी।मदन की मौत विमारी के कारण पाच साल पहले ही हो चुकी है।पुरा परिवार अनपढ़ होते हुए भी कन्हैया को एमए के बाद मेरठ मे बीएड करा रहा था।दोनो भाई व पिता मेहनत मजदूरी कर के उसको इस आशा से पढ़ा रहे थे कि यह कुछ बनकर परिवार की स्थिति सुधार देगा।सोमवार को प्रेक्टिकल देने के लिए अपने परिवार के लोगो से चार हजार लेकर निकला था।जब बुधवार को उसकी मौत की सूचना मिली तो परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा।लेकिन लड़की के साथ उसका शव मिलना लोगो को नही समझ मे आ रहा है।लोग किसी भी लड़की से सम्बद्ध के बारे मे नही जानते।उन लोगों का कहना है कि बीएड मे प्रवेश से पूर्व वह रतसड़ के एक निजी विद्यालय मे शिक्षण कार्य करता था।वह काफी समझ दार था।उससे इस प्रकार की आशा नही की जा सकती थी।उसके पिता के अनुसार वह कहा करता था कि शीघ्र वह अच्छी नौकरी पकड़ कर परिवार को आगे बढाएगा।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…