Categories: BalliaHealth

संचारी रोग माह अभियान को प्रभावी ढंग से संचालन हेतु जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जमाल आलम

बलिया/ 28 जून 2018। जिला अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने( 2 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे संचारी रोग माह )अभियान को प्रभावी ढंग से संचालन हेतु अंतर्विभागीय सहयोग एवं सामन्वय की आवश्यकता पर बल दिया है। जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह इंडिया मार्क 2 हैण्डपम्पो की स्थापना व वाटर सप्लाई की मानको के अनुरूप स्थापना व अनुरक्षण सुनिश्चित करें। पंचायती राज व ग्राम विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह ग्राम स्तर पर साफ सफाई के लिए जन जागरण करें। खराब हैंडपंपों की मरम्मत एवं निरंतर क्रियाशील रखें ।जल निकासी एवं साफ-सफाई, शौचालय / सीवर से पेयजल प्रदूषित न होने देने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं ।जलाशयों एवं नालियों की नियमित सफाई करवाई जाए ।पशुपालन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यथासंभव सुअर बाड़े मनुष्य आबादी से दूर स्थापित किए जाएं।सुअर बाड़ो की साफ-सफाई, कीटनाशक छिड़काव एवं जाली से ढकने हेतु प्रशिक्षित किया जाए।नगरीय निकायों में विशेषकर मलिन बस्तियों में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता एवं शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्था की जाए ।महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह आंगनवाड़ी कार्यकत्रियो को जे ई /ए ई एस प्रशिक्षण प्रदान कर सेन्सटाइज किया जाए ।शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह बच्चों एवं अभिभावकों में स्वच्छता संबंधी जागरूकता एवं अपेक्षित स्वच्छता हेतु उपाय किये जांच। चिकित्सा शिक्षा विभाग महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज में जे ई/ए ई एस रोमियो के उपचार हेतु मानव संसाधन एवं उपकरण की उपलब्धता व प्रयोगशाला में ए ई एस रोमियो के विभिन्न कारको की जांच हेतु सुदृढ़ीकरण किया जाए। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग जनपद स्तर पर की गई तैयारियों का अनुश्रवण व सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे तथा कृतकार्रवाई से शासन को अवगत कराएंगे और रिपोर्टिंग तथा अभिलेखन व अन्य सौदे गये दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक करेगा।

Adil Ahmad

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

11 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

11 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

11 hours ago