जमाल आलम
रतसर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर पचखोरा मार्ग पर नहर पुलिया के पास विवादित भूमि से प्रशासन ने गुरूवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा हटवाया। इसके पूर्व भी प्रशासन द्वारा तीन बार इस भूमि से कब्जा हटवाया गया था।
रतसर पचखोरा मार्ग पर नहर पुलिया से पुरब झोपड़ी डाल कर बर्षों से रह रहे दलित वीर बहादुर हरिवंश झारखंडी से वही के रहने वाले हरि नारायण यादव से लंबे समय से भूमि के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा था। वही बताते है कि विवादित भाग पीडब्लूडी के नाम से है इसे लेकर दलितों द्वारा न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया है। पीडब्लूडी के आदेश पर गुरूवार को भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे प्रशासन ने दलितों से बात कर विवादित भूमि कब्जा हटाने को कहा और भूमि से कब्जा हटते ही जेसीबी से गड्ढा खुदवा दिया। भारी गहमागहमी के बीच हुए इस कार्यवाई में सबसे ज्यादा दुःख का सामना दलित के घर आई नई नवेली दुल्हन को उठानी पड़ी जिसके हाथ की अभी मेंहदी भी नही छुटी है। अब उसे खुले आसमान के नीचे रहना पड़ेगा। इस कार्यवाई में पीडब्लूडी के एक्सइन रामाकांत बाजपेई जेई अखिलेश कुमार तहसीलदार रामनारायण वर्मा नायब घनश्याम त्रिपाठी कानूनगो रामाशंकर यादव लेखपाल संतोष सिंह सहित चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महिला पुलिस व पीएसी बल के साथ रहे।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…