उमेश गुप्ता
बलिया:बिल्थरा रोड जिलाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय वन विभाग के वन दरोगा अमित कुमार की तहरीर पर उभांव पुलिस ने अजय सिंह नामक एक ब्यक्ति के खिलाफ भादसं. की धारा 384/507 के तहत नामजद मुकदमा दर्ज का विवेचना चौकी प्रभारी सीयर द्वारिका प्रसाद चौधरी को सौंप दिया है।
तहरीर में आरोप लगाया गया है कि वन दरोगा अमित कुमार की मोबाईल नम्बर 8887624510 पर मोबाईल नम्बर 9598908867 से विगत् 20 जून से 21 जून के बीच फोन करके अपने को एक न्यूज चैनल का पत्रकार बताकर अपना नाम अजय सिंह बताकर 5 हजार रुपये तत्काल दे देने की मांग की गयी थी न देने पर न्यूज चैनल व अखबार में न्यूज छपवाने की धमकी व बुरा अन्जाम भुगतने की भी दिया था। इस धमकी व कार्यवाही से मुकदमा वादी का मानसिक उत्पीड़न व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया गया है।
वन दरोगा की माने तो वह विगत् 22 जून को ही तहरीर उभांव थाने में दे दिया था लेकिन पुलिस ने जब कोई कार्यवाही नही किया तो वन दरोगा विगत् 28 जून को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपनी ब्यथा सुनाई जिस पर उनके द्वारा एसपी को निर्देश देकर वन दरोगा का मुकदमा पंजीकृत कराया गया।
तारिक आज़मी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर ने साफ़ साफ़ हुक्म जारी किया था कि शहर…
फारुख हुसैन डेस्क: असम-मणिपुर सीमा के निकट जिरी नदी में शुक्रवार को एक महिला और…
ए0 जावेद वाराणसी: गांधी विरासत को बचाने के लिए वाराणसी स्थित राजघाट परिसर के सामने…
ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के झांसी में महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर में हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं। इसे लेकर…
मो0 शरीफ डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के…