जमाल आलम
बलिया-दिनांक 29.06.2018 को जनपद बलिया पुलिस द्वारा विभिन्न थानो में 15 व्यक्तियों को धारा 151 द0प्र0स0 में व 01 वारंटी को गिरफ्तार किया गया 03 व्यक्ति के कब्जे से 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर धारा 60 आबकारी अधि0 में चालान न्यायालय किया गया।
जनपद के विभिन्न थानों में पंजीकृत किये गये अभियोगों का विवरण थाना वार
थाना गड़वार
दिनांक 29.06.2018 समय 09.55 बजे गोपाल सिहं निवासी हजौली थाना गड़वार बलिया आदि 05 नफर द्वारा वादनी से दहेज मे मोटर साईकिल व 02 लाख रूपये की मांग करना व प्रताड़ित करना वादनी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-122/18 धारा-498ए,323,506 भादवि 3/4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
थाना हल्दी
दिनांक 29.06.2018 समय 15.55 बजे अभियुक्त द्वारा वादनी को पकड़ कर कपड़े फाड़ देना व बलात्कार करना व जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करना व गाली व धमकी देना की वादनी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-70/18 धारा-376डी,323,504 भादवि व 3(2)5 एससी एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं ।
थाना रसड़ा
दिनांक 29.06.2018 समय 19.17 बजे अभियुक्त अफजल पुत्र बशीर निवासी हीता का पुरा थाना रसड़ा बलिया द्वारा वादी की पुत्री उम्र 06 वर्ष को बहला फुसलाकर एकान्त मे ले जाकर गुप्तांग में नाखुन लगा देना व अश्लील हरकत करना वादी की सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0-212/18 धारा-354ख,294 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित हैं।
दिनांक 30.06.2018
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…