Categories: Ballia

पिछड़े वर्ग के बेरोजगार शिक्षित युवक/ युवतियों के लिए खुशखबरी

जमाल आलम

बलिया 30 जून- वित्तीय वर्ष 2018-19 में पिछड़े वर्ग बेरोजगार शिक्षित युवक/ युवतियों को नीलिट (डोयक) से मान्यता प्राप्त एक वर्षीय ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण एवं तीन माह अवधि हेतु सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की सुविधा अनुमन्य की गई है। यह योजना शासन द्वारा पूर्णतया ऑनलाइन की जा चुकी है, जिसमें आवेदक को पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की विभागीय वेबसाइट-www.backwardwelfare.up.nic.in पर लॉगिन करके 28 जून से 20 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य है , अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। आवेदन पत्र जन सुविधा केंद्रों, साइबर कैफे, निजी इंटरनेट केंद्र अथवा विभागीय वेबसाइट पर फॉर्म भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र में दर्ज प्रविष्टियां को शुद्धता का उत्तरदायित्व संबंधित आवेदक का होगा । आवेदन पत्र भरने के उपरांत सबमिट करने से तीन दिन के अंदर किसी भी त्रुटि को सुधार किया जा सकता है । संबंधित आवेदक द्वारा ऑनलाइन आवेदन पत्र की प्रति डाउनलोड करके उस पर यथास्थान हस्ताक्षर बनाकर वांछित अभिलेखों सहित (वार्षिक आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट अंक प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति) जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कार्यालय में जमा किया जायेगा ।

जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय ने बताया है कि शासनादेश के अनुसार ओ लेवल कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु अधिकतम प्रशिक्षण शुल्क रुपये पन्द्रह हजार प्रति एवं सीसीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु अधिकतम प्रशिक्षण शुल्क रुपये तीन हजार पाच सौ विभाग द्वारा प्रशिक्षणार्थी संस्था को भुगतान किया जाएगा। यह प्रशिक्षण जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी बलिया द्वारा कराया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत हुए बेरोजगार अभ्यर्थी पात्र होंगे जो कम से कम इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण हो तथा उनकी अभिभावक की सभी स्रोतों से वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में रुपए एक लाख से अधिक न हो तथा उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने के साथ-साथ उनकी अधिकतम 35 वर्ष से अधिक न हो, व्यक्तियों का चयन कक्षा 12 के प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करते हुए समस्त हार्ड कॉपी के साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।

Adil Ahmad

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

7 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

7 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

7 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

7 hours ago