चित्रकूट
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों के विरूद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में मो0 अकरम प्रभारी एण्टी डकैती टीम तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम गुरगौल से अवैध देशी तमंचों के व्यापारी दशरथ उर्फ दस्यू त्रिपाठी पुत्र माताप्रसाद निवासी गुरगौल थाना राजापुर को 02 अदद तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया ।
उल्लेखनीय हैं कि दिनांक 28.06.2018 को श्री मो0 अकरम एण्टी डकैती प्रभारी तथा उऩकी टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गुरगौल थाना राजापुर में एक व्यक्ति अवैध तमंचे जनपद फतेहपुर से खरीदकर में बेचता हैं । इस सूचना पर एण्टी डकैती प्रभारी अपनी टीम के साथ थाना राजापुर क्षेत्र के ग्राम गुरगौल रवाना हुये, लूप लाइऩ चौराहे पर पहुचे तो वहां पर थाना राजापुर के उ0नि0 श्री प्रमोद कुमार मौर्य व उ0नि0 श्री रामसिंह यादव मिलें, इनको तथा अपनी टीम साथ लेकर ग्राम गुरगौल पहुंचे । गुरगौल की तरफ से आते हुए एक व्यक्ति की तरफ मुखबिर ने इशारा किया, जिस पर गाड़ी से उतरकर आरक्षी प्रदीप द्विवेदी ने आगे दौड़कर ग्राम गुरगौल जाने वाली सड़क पर 01 व्यक्ति को पकड़ा गया व जामा तलाशी ली गयी तो अभियुक्त के पास से 02 अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुये ।
पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम दशरथ उर्फ दस्य़ू त्रिपाठी पुत्र माताप्रसाद निवासी गुरगौल थाना राजापुर जनपद चित्रकूट बताया तथा अवैध तमंचों के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि वह जनपद फतेहपुर से तमंचा 3000/-रूपये में खरीदकर लाता हैं तथा यहां पर 5000/- रूपये में बेचता हैं । अभियुक्त के विरूद्ध थाना राजापुर में मु0अ0सं0 128/18 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
बरामदगीः-
02 अदद तमंचा 315 बोर
बरामदगी/गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1.मो0 अकरम प्रभारी एण्टी डकैती टीम
2.उ0नि0 प्रमोद कुमार मौर्य थाना राजापुर
3.उ0नि0 धर्मेन्द्र यादव
4. आरक्षी प्रदीप द्विवेदी एण्टी डकैती टीम
5. आरक्षी अनिल कुमार एण्टी डकैती टीम
6. आरक्षी सतीशचन्द्र एण्टी डकैती टीम
7.आरक्षी धीरेन्द्र चौरसिया एण्टी डकैती टीम
8.आऱक्षी आशीष एण्टी डकैती टीम
9. आरक्षी लाखन सिंह एण्टी डकैती टीम
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…