यशपाल सिंह
आजमगढ़ : सिधारी थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मुहल्ले में रविवार की शाम को भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने एक युवक को गोली मार दी। घायल युवक की हालत गंभीर बताया गया है। वहीं हमलावरों की ओर से लाठी डंडा से किये गए हमले में दो महिलाएं भी घायल हो गई हैं। पुलिस ने घायल युवक के भाई की तहरीर पर पिता-पुत्र समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुंदर नगर निवासी 30 वर्षीय संतोष कुमार पुत्र स्व.सोनेलाल का भतीजा अपने मकान का निर्माण करा रहा है। भतीजा का अपने पट्टीदारों से भूमि विवाद चल रहा है। वह मकान बनवाने के लिए पट्टीदार के भूमि पर गिट्टी बालू गिराया हुआ है। पट्टीदार उसे अपनी भूमि पर गिराए गए गिट्टी बालू को हटवाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर उनमें रविवार की दोपहर को लगभग दो बजे कहा सुनी हो गई। कहा सुनी के बाद पट्टीदार मन्नू राम अपने पुत्रों के साथ असलहा, कुल्हाड़ी व लाठी डंडा लेकर दूसरे पक्ष के घर पर चढ़ गया। हमलावरों ने असलहे से ताबड़तोड़ तीन फायर किए। जिससे दो गोली लगने से संतोष घायल हो गया। वहीं हमलावरों द्वारा कुल्हाड़ी व लाठी डंडा से किए गए हमले में 70 वर्षीय लाची देवी पत्नी स्व. मुन्नीराम व उसकी बहू घायल हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। गोली से घायल युवक को शहर के सिधारी स्थित विद्या नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…