गाजियाबाद / लोनी ट्रानिका सिटी थाना क्षेत्र खजुरी, पुस्ता मार्ग के पास आलम प्रापर्टी ड़ीलर के आफिस से कार सवार दो बदमाशों ने शनिवार रात मूंसी से तमंचे के बल पर साढ़े 28 हजार रूपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मूंसी को तमंचे की बट मारकर व साथी के हाथ की हतेली में चाकू से वार कर घायल कर दिया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
पावी अंसल निवासी जुल्फकार उर्फ आलम परिवार के साथ रहे है। वह खजुरी पुस्ता मार्ग पर बने आलम प्रापर्टी ड़ीलर आफिस पर बैठते है। शनिवार शाम वह किसी काम से आफिस से चले गए थे। आफिस मे मूंसी विष्णु, चोकीदार हनी समेत जावेद व आमिर बैठे थे। मूंसी विष्णु ने बताया कि रात करीब साड़े नो बजे आचानक आफिस के पास एक कार आकर रूकी और दो बदमास तमंचा व चाकू लेकर आफिस में घुसे। तमंचे के गोली मारने की घमकी देते हुए उन्होंने आफिस के गल्ले में रखें साढ़े 28 हजार रूपये लूट लिए। विरोध करने पर बदमाशों ने मूंसी के सिर में तमंचे की बट मारी व साथी आमिर के हाथ की हथेली में चाकू से वार कर घायल कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। पीड़ित ने कार सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि तहरीर पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बदमाशों की तलाश की जा रही है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…