Categories: Crime

बहुचर्चित लक्सा में चेन स्नेचिंग के प्रयास का किया क्राइम ब्रांच और लक्सा पुलिस ने खुलासा

मोहम्मद कैफ 

वाराणसी लक्सा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिनांक 12/06/18 को शाम 5:00 बजे किडसकैप दुकान के पास कोन, सोनभद्र निवासी अशोक जायसवाल की पत्नी कंचन जायसवाल से दो अज्ञात बदमाशों ने असलाह दिखा कर उनके गले का चैन छीन लिया था। छीना-झपटी के दौरान आधी चैन मौके पर जमीन पर गिर गई थी। और आधी चैन बदमाश लेकर भाग गए थे। चैन का शेष बचा हुआ भाग कंचन जैसवाल के पास है। दिनदहाड़े हुई घटना पास के ही दुकान के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से आम जनमानस में काफी आक्रोश था।

लुट छिनैती जैसी घटना को देने जा रहे थे,”अंजाम” एक पकड़ा गया, तो दुसरा मौके से हुआ फरार

इस घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच व थाना लक्सा की पुलिस बल पुरस्कार घोषित अपराधियों की तलाश में गिरजाघर चौराहे पर आपस में चर्चा कर रहे थे कि मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई,कि लक्सा में महिला से चेन स्नेचिंग करने वाले दो व्यक्ति औरंगाबाद से रामकुंड की ओर किसी घटना को अंजाम देने के लिए आ रहे हैं। सूचना पर विश्वास करते हुए प्रभारी क्राइम ब्रांच साथ ही प्रभारी थाना लक्सा की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी कर रामकुंड अखाड़े के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसमें एक अन्य बदमाश मौके से भागने में सफल रहा।

घटना को अंजाम देने के बाद गलियों से होते थे फरार

एसएसपी आर. के. भारद्वाज ने बताया कि दोनों बदमाश वाराणसी व वाराणसी के आसपास जिलों में तमंचे के बल पर लूट और छिनैती करते थे। अगर किसी ने उनका विरोध किया तो पहले तमंचे की बट से मारकर डराते थे। फिर हवा में फायरिंग कर दहशत फैला देते थे। ताकि भीड़ इकट्ठा ना हो ,और फिर वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर गलियों से होते हुए भाग जाते थे। अभियुक्त सभी गलियों से वाकिफ है।  इसलिए यह घटना को अंजाम देने के बाद गलियों से भाग जाते थे। ताकि कोई उन पर शक ना करें। इसका एक साथी शेरू खान है, जिसके साथ मिलकर यह लंका, लक्सा व मंडुवाडीह, भेलूपुर आदि क्षेत्र में लूट छिनैती व चोरी करते थे। यह लोग लूट छिनैती व चोरी कर सामान को सस्ते दामों में बेच कर अपना शौक पूरा करते थे। दिनांक 12/06/18 को अपने साथी शेरू खान के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब पिया और लक्सा किडसकैप दुकान के पास तमंचा के बल पर एक महिला से चेन छीन कर मौके से फरार हो गए। जब दुसरे दिन इन लोंगों ने एक पत्रिका में अपनी फोटो देखी तभी से यह लोग मिर्जापुर में छिपकर रह रहे थे। इन्हें कोई पहचान ना सके इसलिए यह लोग बाल और दाढ़ी बनवा कर घूमते थे।

आज जब औरंगाबाद से राम कुंडा अखाड़े की ओर किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में आ रहे थे।कि तभी इन्हें क्राइम ब्रांच व लक्सा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से फरार दुसरा अभियुक्त शेरु खान जो दालमंडी चौक वाराणसी का निवासी है। जिसकी तलाश जारी है।

18 मुकदमें है दर्ज

पकड़ा गया अभियुक्त विनोद कुमार है।जो आदर्श नगर कॉलोनी,मंडुवाडीह वाराणसी का निवासी है।जिसके उपर अलग-अलग थानो मे कुल 18 मुकदमें दर्ज है।इसके पास 1अदद तमंचा 315 बोर 2 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर छीने गए चैन का टुकड़ा और बिना नंबर की 1 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

pnn24.in

Recent Posts

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

9 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

10 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

13 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

16 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

16 hours ago