Categories: National

गणित सभी विज्ञानों का मूल आधार : देशमुख

आफताब फारुकी

इलाहाबाद। गणित सभी विज्ञानों का मूल आधार है, परन्तु वैदिक गणित की ग्राह्यता के बिना गणित के ज्ञान की पूर्णता अधूरी रहेगी। आर्यभट्ट से लेकर रामानुज तक का कार्यकाल गणित की दृष्टि से भारत का स्वर्णिम काल रहा है।

उक्त बातें देवेन्द्र राव देशमुख, राष्ट्रीय संयोजक, वैदिक गणित, विद्या भारती, रायपुर ने रविवार को उ.प्र. राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय के सरस्वती परिसर में ‘‘वैदिक गणित का औचित्य’’ विषयक कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि वैदिक गणित एवं गणित में कोई विषयगत अंतर नहीं अपितु पद्धति का अन्तर है। पाइथागोरस प्रमेय की व्याख्या बोधायन में है। शून्य से लेकर अंकिय पद्धति तक सभी में भारत का योगदान है।

श्री देशमुख ने कहा कि वैदिक गणित पर पाठ्यक्रम प्रारम्भ करने की योजना स्वागत योग्य है। वैदिक गणित के अभ्यास द्वारा गणित को रोचक और समृद्ध बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह एक सरल विषय है लेकिन गणित को लेकर अभिभावक एवं अध्यापक भय का वातावरण उत्पन्न करते हंै, इसलिए लोगों तक वैदिक गणित को पहुंचाकर इस विषय को सरल बनाया जा सकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह ने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय ने वैदिक गणित की महŸाा को स्वीकार किया है। जिसे हम गुलामी में लम्बे समय तक रहने के कारण भूल चुके थे।

उन्होंने कहा कि हमें अपना विकास करना है तो यहां की संस्कृति और संस्कार की तरफ देखना होगा। प्रो. सिंह ने कहा कि प्रदेश के 32 विश्वविद्यालयों में उ.प्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय पहला ऐसा विश्वविद्यालय होगा जो जुलाई से वैदिक गणित में सर्टीफिकेट और डिप्लोमा कार्यक्रम प्रारम्भ करने जा रहा है।प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत कार्याशाला संयाजक डा. आशुतोष गुप्ता ने किया। आयोजन सचिव डा. श्रुति ने संचालन तथा कुलसचिव प्रो. जी.एस शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के अन्य तकनीकि सत्रों में देवेन्द्र राव देशमुख रायपुर, डा. जे.पी सिंह लखनऊ, प्रो.पी.के सिंह तथा डा.एस.एन चैरसिया इलाहाबाद, डा. संतोष कुमार सिंह गोरखपुर, डा.उŸाम सिंह, डा.अरूण प्रताप ंिसंह, डा.आशुतोष गुप्ता, डा.दिनेश गुप्ता आदि ने पाठ्यक्रम के स्वरूप निर्धारण में महŸवपूर्ण विचार व्यक्त किए।

pnn24.in

Recent Posts

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

8 mins ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

2 hours ago