गाजियाबाद / लोनी नगर पालिका क्षेत्र में जल निकासी की गंभीर समस्या बनी हुई है। नाली नालों का सिल्ट और पॉलीथीन से चौक हो जाना मुख्य वजह मानी जा रही है। नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता ने पॉलीथीन से नाली नाले चौक होने पर चिंता जताई है। यही हाल रहा तो आगामी बरसात में जल भराव को लेकर क्षेत्र हालात और अधिक चिंताजनक हो सकते है। बरसात में जल भराव की की स्थिती को देखते हुये उन्होने प्लान तैयार किया है। सब कुछ ठीक रहा तो लोनी वासियों को आगामी बरासात में जल भराव से निजात मिलेगी।
प्रथम चरण में 100 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों की टीम लोनी के मेन नालों और नालियों में से पॉलीथीन की सफाई करेगी। यह टीम आठ -आठ घंटों की शिफ्ट में काम करेगी । नालों के मेन होलों के पास सफाई के पाइंट बनाये जायेगें जहां इनका काम यह होगा कि नालों में से पालीथीन और सिल्ट निकाली जायेगी । यहां से नगर पालिका की गाडियों ंइस पॉलीथीन के कचरे को डंपिग स्थान तक ले जायेंगी । इससे नालों में पॉलीथीन की वजह से कचरा नही फसेंगा और नाले ओवरफ्लो नही पायेंगें । वही नालों में पॉलीथीन कचरा न डालने के लिये लोगों को वार्डों के सभासदों ओर कालोनीयों की आरडब्लूए की सहरयता लेकर जागरूक किया जायेगा जो व्यक्ति नालों मे कचरा डालते पाये जायेगा उस पर नगर पालिका जुर्माना लगायेगी यह जुमार्ना कितना होगा । एक दो दिन में ही तय कर लिया जायेगा ।
दुकानदारों पर भी होगी कार्यवाही-
क्षेत्र में पॉलीथीन बैग बैन होने के बाबजूद भी दुकान दार पॉलीथीन बैग का इस्तेमाल कर रहें है। नगर पालिका की एक टीम अभियान चलाकर रोजाना क्षेत्र में पॉलीथीन के प्रयोग करने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगायेगी।
दूसरे चरण के लिये शहर के मेन नाले कई जगहों पर संकरे बताये गये हैं तथा शांति नगर गेंट के पास सभी नालों की मेन निकासी के नाले की जगह की चौडाई कम है। इसके लिये जल निगम के अधिकरियों को स्थलीय निरीक्षण के लिये बुलाया गया है। इस नाले की चौडाई को बढाने के लिये इंजीनियरों से सलाह ली जा रही है। इस काम के लिये एक सप्ताह में निर्णय लेकर काम शुरू कर दिया जायेगा ।
शहर में साफ सफाई की व्यवस्था नगर पालिका की मुख्य जिम्मेदारी है उन्हाने अभी हाल ही में पद भर संभाला है। बडी आबादी के शहर की व्यवस्था को समझने में थोडा समय जरूर लगेगा, लेकिन शहर को साफ सुथरा रखना उनकी पहली प्रथमिकता हैं उसके लिये वे दिन रात प्रयास कर रही है।
(शालिनी गुप्ता )
अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोनी
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…