Categories: CrimeGaziabadPolitics

क्षेत्र विधायक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी भाजपा कार्यकर्ताओं वह कई संस्थाओं ने आज सीओ को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपाकर सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया , जब वह रविवार देर रात मेरठ में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घर गनोली गांव के लिये जा रहे थे।इस दौरान साहिबाबाद थानांतर्गत फर्रुखनगर चौकी क्षेत्र में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। गनीमत रही कि विधायक के निजी सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी दौड़ा दी और विधायक को बचाकर साहिबाबाद थाने ले गये। हमले में बदमाशो की गोली गाड़ी के साइड देखने वाले शीशे में जा लगी।जैसे ही खबर क्षेत्र में फैली तो चारो तरफ हड़कम्प मच गया और विधायक के गांव गनोली में शोशल मीडिया पर भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से कमेंट के रूप में प्रशासन के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है।एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सम्बन्धित थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।बता दे कि करीब एक महीने से नन्द किशोर ने लोनी में पुलिस द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। उन्होंने बन्थला चौकी प्रभारी सहित करीब 4 पुलिसकर्मियों खिलाफ एसएसपी से कार्यवाही की मांग की थी।जिसमे विधायक ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए थे।उस दौरान एक स्थानीय अखबार में खबर लगी जिसमे एसएसपी का ब्यान छपा था कि विधायक ने कुछ चौकियों से अनाधिकृत तरीके से गनर ले रखे है। जिन्हें वापिस करने के लिये कहा गया था ,तो विधायक जी पुलिस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।जैसे ही लोनी विधायक ने प्रकाशित खबर पढ़ी तो उन्होंने यह कहकर सभी सुरक्षा में लगे सरकारी गनर वापिस कर दिये कि उन पर एसएसपी बिना वजह के आरोप लगा रहे है ,उनके पास कोई अतिरिक्त गनर नही है और न ही उन्हें जरूरत है।उन्होंने कहा था कि जिस लोनी की जनता ने उन्हें विधायक चुना है ,उनके साथ भ्र्ष्टाचार नही होने दिया जाएगा।उनकी सुरक्षा लोनी की जनता खुद करेगी।उन्होंने सरकारी गनर वापिस कर दिये थे।वही विधायक के गनोली गांव के लोगो ने उनकी सराहना करते हुए कहा था कि अपने विधायक की सुरक्षा खुद करेंगे।तभी से विधायक नन्द किशोर गुर्जर निजी सुरक्षा कर्मियों पर आधारित है।पहले लोनी विधायक ने सरकारी सुरक्षा वापिस कर दी थी। वही ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्रीय विधायक की सुरक्षा की मांग की है।

Adil Ahmad

Recent Posts

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

3 mins ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

18 hours ago

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

19 hours ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

21 hours ago