Categories: CrimeGaziabadPolitics

क्षेत्र विधायक पर हुए जानलेवा हमले को लेकर क्षेत्र अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी भाजपा कार्यकर्ताओं वह कई संस्थाओं ने आज सीओ को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम ज्ञापन सौंपाकर सुरक्षा की मांग की है।
बता दें कि लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर पर बाइक सवार अज्ञात हमलावरो ने उस वक्त जानलेवा हमला कर दिया , जब वह रविवार देर रात मेरठ में किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने घर गनोली गांव के लिये जा रहे थे।इस दौरान साहिबाबाद थानांतर्गत फर्रुखनगर चौकी क्षेत्र में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर हमला कर दिया। गनीमत रही कि विधायक के निजी सुरक्षा कर्मियों ने जवाबी फायरिंग करते हुए गाड़ी दौड़ा दी और विधायक को बचाकर साहिबाबाद थाने ले गये। हमले में बदमाशो की गोली गाड़ी के साइड देखने वाले शीशे में जा लगी।जैसे ही खबर क्षेत्र में फैली तो चारो तरफ हड़कम्प मच गया और विधायक के गांव गनोली में शोशल मीडिया पर भी प्रदेश के अलग अलग हिस्सों से कमेंट के रूप में प्रशासन के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है।एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सम्बन्धित थाने में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।प्रकरण की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।बता दे कि करीब एक महीने से नन्द किशोर ने लोनी में पुलिस द्वारा किये जा रहे भ्र्ष्टाचार के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। उन्होंने बन्थला चौकी प्रभारी सहित करीब 4 पुलिसकर्मियों खिलाफ एसएसपी से कार्यवाही की मांग की थी।जिसमे विधायक ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाए थे।उस दौरान एक स्थानीय अखबार में खबर लगी जिसमे एसएसपी का ब्यान छपा था कि विधायक ने कुछ चौकियों से अनाधिकृत तरीके से गनर ले रखे है। जिन्हें वापिस करने के लिये कहा गया था ,तो विधायक जी पुलिस पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे है।जैसे ही लोनी विधायक ने प्रकाशित खबर पढ़ी तो उन्होंने यह कहकर सभी सुरक्षा में लगे सरकारी गनर वापिस कर दिये कि उन पर एसएसपी बिना वजह के आरोप लगा रहे है ,उनके पास कोई अतिरिक्त गनर नही है और न ही उन्हें जरूरत है।उन्होंने कहा था कि जिस लोनी की जनता ने उन्हें विधायक चुना है ,उनके साथ भ्र्ष्टाचार नही होने दिया जाएगा।उनकी सुरक्षा लोनी की जनता खुद करेगी।उन्होंने सरकारी गनर वापिस कर दिये थे।वही विधायक के गनोली गांव के लोगो ने उनकी सराहना करते हुए कहा था कि अपने विधायक की सुरक्षा खुद करेंगे।तभी से विधायक नन्द किशोर गुर्जर निजी सुरक्षा कर्मियों पर आधारित है।पहले लोनी विधायक ने सरकारी सुरक्षा वापिस कर दी थी। वही ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्रीय विधायक की सुरक्षा की मांग की है।

Adil Ahmad

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

1 day ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

1 day ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

1 day ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

1 day ago