गाजियाबाद / लोनी जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रो के पत्रकारों के लिये अच्छी खबर प्रकाश में आई है।अब ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी पुलिस अधिकारी या अन्य कोई व्यक्ति व नेता पत्रकारों का उत्पीड़न नही कर पायेगा। एसपी ग्रामीण ने सभी सीओ व थाना प्रभारियों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।ग्रामीण क्षेत्र में अब पत्रकार अपनी कलम निर्भीकता से चलाकर समाज को सच्चाई का आईना दिखाने का कार्य करेगा।
गौरतलब है कि यंग मूवमेंट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट आमिर हुसैन ने बीते 13 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उस समय एक पत्र भेजा था ,जब 3 अप्रैल को गाजियाबाद के वरिष्ठ पत्रकार अनुज चौधरी पर ताबड़तौड़ गोली बरसाकर हमला कर दिया गया था। एडवोकेट आमिर हुसैन ने उक्त घटना पर दुख जताते हुए जिलेभर के पत्रकारों की सुरक्षा के लिये प्रधानमंत्री से मांग की थी ,ताकि देश भर में हो रहे पत्रकारों पर लगातार हमलों की भविष्य में पुनरावर्त्ति न हो तथा लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ बिना डर व बिना किसी भेदभाव के समाज को आइना दिखा सके।एडवोकेट ने प्रधानमंत्री भारत सरकार को पत्र के माध्यम से यह भी अवगत कराया था कि आजकल पत्रकारों पर हो रहे हमलों के साथ साथ उनके मामलों में पुलिस सतर्कता नही बरतती तथा उल्टे पत्रकारों के खिलाफ अनुचित दबाव बनाने के लिये फर्जी मुकदमे भी लिख दिए जाते है ,जो लोकतन्त्र के लिये घातक है। पत्र के सम्बंध में एसपी ग्रामीण अरविंद कुमार मौर्य ने एसएसपी को बीते 10 मई मे आख्या भेजकर सभी ग्रामीण क्षेत्र के सीओ व थाना प्रभारियों को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए और आदेशित किया कि उनके ग्रामीण क्षेत्र में किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न न होने पाये।जिसमे समय समय पर उनके द्वारा भी दृष्टि रखी जा रही है।
फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…
तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…
आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…
आदिल अहमद डेस्क: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शनिवार को उम्मीदवारों की…
सबा अंसारी डेस्क: केरल के पथनमथिट्टा में 18 साल की एक दलित छात्रा के साथ…
शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…