Categories: UP

विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

विकास राय

गाजीपुर जनपद के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर आज जगह जगह बृक्षारोपण कार्य क्रम का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर अपने सम्बोधन में जनता जनार्दन इण्टर कालेज गांधी नगर के पूर्व प्रधानाचार्य नर्वदेश्वर राय ने बृक्षों के महत्व के बारे में जानकारी देते हुवे कहा की हमारे जीवन में बृक्ष का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। यह मनुष्य के जन्म से लेकर मरण तक काम आता है। यह बृक्ष हमें प्राण वायु आक्सीजन से लेकर इंधन, ईमारती लकडी से लेकर छाया एवम फल देने का कार्य करते है। हम अपने जरूरत के हिसाब से अगर बृक्षों को काट रहे है तो हमारा भी यह नैतिक दायित्व बनता है कि उनके स्थान पर पुन: नये पौधे लगाकर उसकी सेवा सुरक्षा एवम देखभाल करके उसे पुन: एक सम्पूर्ण बृक्ष बनने में सहयोग करें। बृक्ष हर काल हर समय में मानव के लिए उपयोगी रहे है। गौतम बुद्ध को भी अगर ज्ञान की प्राप्ति हुई तो पीपल के बृक्ष के नीचे ही ।भगवान राम ने तो चौदह वर्ष का पूरा जीवन ही इन्ही बृक्षो के नीचे इनके सामिप्य में एवम इन्ही पर ब्यतीत कर दिया था।बृक्ष से मानव है और मानव से बृक्ष है लेकिन अभी हम इसको अपने जीवन में पूर्ण रूप से नही स्वीकार किये है। आज जरूरत है इस बात को अमल में लाने की। बृक्षारोपण केवल फादर पी विक्टर की ही ब्यक्तिगत जिम्मेदारी नही है। हम सब की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है।फादर पी विक्टर का पर्यावरण के प्रति प्रेम एवम बृक्षारोपण के प्रति लगाव प्रशंसनीय ही नही बल्की सबके लिए अनुकरणीय है। आपने बी एच यू के बारे मे उदाहरण देते हुए कहा की आप वाराणसी शहर एवम बीएच यू के तापमान में केवल बृक्षों के कारण अन्तर पायेगें। अगर हम केवल सरकार के भरोसे रहेगें तो मानव समाज का भला नही होने वाला है। बृक्षारोपण एवम बृक्ष के महत्व को समझते हुवे पूरे भारत वासी को इसमे अपनी अपनी भागिदारी सुनिश्चित करानी होगी।अभी कुछ वर्ष पुर्व सहारा श्री के एक कार्यक्रम में पूरे देश ने जिस प्रकार से राष्ट्र गान का रिकार्ड कायम किया ठीक उसी प्रकार भारत का हर नागरिक अगर अपने हाथ से एक बृक्ष लगाकर एक साल तक देखभाल कर दे तो कुछ साल में हमारे देश की तकदीर एवम तस्वीर स्वत: बदल सकती है। आपने फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य एवम उनकी संस्था मिशन ग्रीन गाजीपुर की सराहना की। अपने सम्बोधन में फादर पी विक्टर ने कहा की हमारा प्रयास है कि मेरे बिद्यालय में प्रायमरी मे पढने वाला हर बालक बालिका हर वर्ष एक बृक्ष अपने हाथ से लगायेगा यह क्रम कक्षा बारह तक चला तो हर छात्र बारह पौधे अपने हाथो से लगा चुका होगा। जो कम से कम ग्यारह ,दस ,नौ, आठ, सात, साल के क्रम में हो जायेगें। हम अपने छात्रो को शिक्षा संस्कार के साथ साथ पर्यावरण प्रेमी भी बनायेगें।इस अवसर पर सभी लोगों के द्वारा बिद्यालय प्रांगण मे बृक्षारोपण भी किया गया, फादर पी विक्टर ने कहा की 2018 में भी हमारा लक्ष्य बहुत ही बडा है लेकिन आप सभी के सहयोग से हम लोग अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। पी विक्टर ने वाराणसी धर्म प्रान्त के धर्माध्यक्ष फादर यूजिन को पौधा उपलब्ध कराने के लिए एवम बृक्षारोपण कार्यक्रम को बढावा देने के लिए साधूवाद दिया।आज बिश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों ने अनेक स्थानों पर पौधारोपण का कार्य किया। लट्ठूडीह स्थित रोशन फिलिंग सेण्टर पर युवा समाजसेवी अभिजीत राय हिंमांशु ,पौरूष राय के द्वारा, मां निस्तारिनी कोल्ड स्टोर के परिसर में राजा राम प्रसाद के द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में दिनेश राय गुड्डू, श्रीकांत यादव अध्यक्ष जन जागृति फाउण्डेशन लखनऊ, अजय यादव, श्याम बहादुर राय ,सुभाष सिंह, राजेश कुशवाहा,समेत ढेर सारे लोगों ने भाग लिया।@विकास राय

Adil Ahmad

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

2 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

2 hours ago

अडानी प्रकरण में चर्चा की विपक्ष द्वारा संसद के दोनों सदनों में उठी मांग, हुआ हंगामा, सदन कल तक के लिए हुई स्थगित

शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…

2 hours ago

तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन से ‘यंग इंडिया स्किल्स यूनिवर्सिटी’ के लिए 100 करोड़ रुपये का चंदा लेने से किया इनकार

मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…

4 hours ago