गाजीपुर जनपद के बाराचंवर ब्लाक के हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर के प्रधानाचार्य एवं मिशन ग्रीन गाजीपुर के संरक्षक फादर पी विक्टर ने विश्व योग दिवस की पूर्व संध्या पर योग के बारे में कहा की योग धर्म सम्प्रदाय एवं मजहब के उपर की चीज है।योग ईश्वर प्राप्ति का एक सशक्त मार्ग है।पी विक्टर ने कहा की योग का शाब्दिक अर्थ भी तो यही है जोडना, बांधना, एक होना।ईश्वर को मानव से मानव को मानव से जोडना है।आपने सर्व प्रथम काशी आगमन के दौरान सन 1983 में योग के बारे में सत्संग सदन भेलुपुर जो आज के समय में मैत्री भवन के नाम से जाना जाता है ।आपको योग की प्रथम शिक्षा फादर राक डिकोस्टा आचार्य गुरूकुल के द्वारा प्राप्त हुई।फादर पी विक्टर ने तभी से योग को अपने जीवन में पूर्ण रूप से अपना लिया।योग में विशेष रूझान साल 2007 में जब योग गुरू बाबा रामदेव का वाराणसी के डी एल डब्ल्यू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम से हुवा।उस शिविर में योग के बारे में योग की बारिकियों को जानने का मौका मिला।फादर अपने दैनिक जीवन में नित्य एक घंटा का समय प्रत्येक सुबह साढे चार बजे से साढे पांच बजे तक बिल्कुल सुरक्षित कर दिये है।इसमें योग एवम ब्यायाम भी शामिल है।योग की क्रिया आपके दैनिक पूजन से पहले प्रतिदिन संपन्न हो जाता है।आपने अपने संदेश में सभी से करो य़ोग रहो निरोग को अपनाने की अपील की है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…