Categories: UP

प्रशासन की बड़ी कार्रवाई छह अवैध कॉलोनियों क्या हुआ ध्वस्तीकरण

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी थाना कोतवाली क्षेत्र के निठौरा रोड़ पर प्रोपर्टी डीलरों द्वारा बसाई गई अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर। एसडीएम लोनी के निर्देश पर तहसीलदार के नेतृत्व में जीडीए व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई। इस दौरान छह कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

बता दें कि निठौरा रोड़ पर बसी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ शिकायते मिल रही थी। जिस पर मंगलवार दोपहर 2.00 बजे एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा के नेतृत्व में जीडीए के अधिकारी व नगरपालिका की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। इस दौरान टीम जेसीबी मशीन के साथ निठौरा रोड़ स्थित अवैध कॉलोनियों पर पहुंची। जहां टीम ने कार्रवाई करते हुए छह अवैध कॉलोनियों में ध्वस्तीकरण किया। अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई से प्रोपर्टी डीलरों में हडकंप मच हुआ है।

इस संबंध में एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह से बात की गई, तो उनका कहना है कि अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर आगे भी कार्रवाई की जाएगी।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

18 hours ago