गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर उर्फ नरायनापुर गांव में विवाहिता के पति ने घर के छत पर रात में सो रही महिला का धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया । सूचना पाकर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय मौके पर पहुंचे और मृतका की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु भेज दिये। मृतका के पिता मंगनी राम द्वारा उसके पति रमेश राम के खिलाफ लिखित तहरीर दी गई है।
क्षेत्र के नारायणपुर गांव में उस समय हाहाकार मच गया जब विवाहिता सुनीता देवी की हत्या उसके पति रमेश राम द्वारा बृहस्पतिवार की रात को अपने ही छत पर कर दिया गया। घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो चुका है। परिजनों की इसकी जानकारी सुबह हुई जब वे छत पर गये। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना करीमुद्दीन पुर पुलिस को दे दी। सूचना पाते ही थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय दल बल के साथ घटनास्थल पर जा पहुंचे। घटना को अंजाम देने के बाद पति आला क़त्ल गड़ासी को वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया था जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।
इसके बाद थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देते हुए फॉरेंसिक टीम को भी दी जिसके बाद फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का सूक्ष्मता से जांच कर नमूने अपने साथ ले गई। ।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि रमेश व सुनीता के बीच कुछ दिनों से काफी अनबन चल रहा था, किसी बात को लेकर पति-पत्नी कई बार आपस में भिड़ चुके थे। घटना के एक दिन पूर्व भी दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ था। घटना के दिन शाम को दोनों फिर किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए थे। घटना को उसके पति ने कब कैसे अंजाम दिया इसकी जानकारी किसी को नहीं हुआ, सुबह परिजनों द्वारा छत पर जाने पर इसकी जानकारी हुई।
हत्या की सूचना पाकर सीओ मुहम्मदाबाद महिपाल पाठक भी मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की तथा इस संबंध में एसओ करीमुद्दीनपुर को आवश्यक निर्देश दिए। घटना के बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही रमेश राम उसका पिता श्रीकृष्ण राम, मां तथा भाई मौके से फरार हो गए हैं, घर पर कोई नहीं है घर खाली सुना पड़ा है। सीओ मुहम्मदाबाद ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तारी हेतु टीम बना दी गई है जिसके द्वारा छापेमारी की जा रही है हत्यारा जल्द ही पुलिस के गिरफ्त में होंगा।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…