Categories: UP

कल लगेगा दिव्यंगो का गाजीपुर में कैम्प

विकास राय

गाजीपुर में दो जून को दिव्यांगों के लिए अब तक का सबसे बड़ा कैंप लगेगा। गाजीपुर के दिव्यांगों का यह सौभाग्य बना है संचार एवं रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा की पहल पर। अपने संसदीय क्षेत्र के दिव्यांगों के लिए पहले भी श्री सिन्हा ऐसे कैंप लगाते रहे हैं लेकिन इस बार का कैंप बेशक सबसे बड़ा है। इसमें कुल तीन हजार 79 दिव्यांगों को लाभ मिलेगा। कैंप की तैयारी अंतिम चरण में है। डीएम के बालाजी अपने मातहतों संग शुक्रवार की सुबह कैंप स्थल सहजानंद कॉलेज मैदान में पहुंच कर तैयारियों का जायजा भी लिए।

जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी नरेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि कैंप में पहुंचने वाले दिव्यांगों की सहूलियत के लिए हर जरूरी सुविधा उपलब्ध रहेगी। कैंप में 1100 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल तथा बैशाखी दी जाएगी। 250 व्हील चेयर, 100 बधिरजनों के लिए श्रवण मशीन, 200 चश्मे, 350 को कृत्रिम दांत और 100 दिव्यांगों को मोटर चालित ट्राई साइकिल सहित दृष्टि दोषियों को वाकिंग छड़ी वितरित होगी। श्री विश्वकर्मा ने माना कि गाजीपुर के दिव्यांगों के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा कैंप होगा। कैंप का आयोजन भारत सरकार के उपक्रम एलिमको कानपुर ने किया है।

मनोज सिन्हा संग तवरचंद्र गहलोत भी आएंगे

दिव्यांगों के मेगा कैंप में मनोज सिन्हा संग केंद्र के सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्री तवरचंद्र गहलोत भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन को मिले केंद्रीय मंत्री द्वय के प्रोटोकॉल के मुताबिक वह दोनोंजन दो जून की सुबह दिल्ली से विमान से पौने दस बजे वाराणसी आएंगे। फिर सड़क मार्ग से सीधे द्वियांगों के मेगा कैंप में दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे। उसके बाद श्री सिन्हा अफीम कारखाने के गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। तीन जून को वह अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सेदारी करेंगे और अपने समयानुसार वाराणसी के लिए रवाना होंगे। जहां डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में कुछ देर विश्राम के बाद शाम 4.50 बजे का विमान पकड़ कर दिल्ली लौट जाएंगे।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

10 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

11 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

11 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

12 hours ago