Categories: CrimeGhazipur

पत्नी की हत्या कर भागा था पति, 24 घंटे में तलाश लिया पुलिस ने

विकास राय

गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाने के नरायनापुर गांव में महिला सुनीता देवी(27) की हत्या कर फरार उसके पति रमेश राम को पुलिस ने शुक्रवार की रात पौने 12 बजे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी (ग्रामीण) चंद्रप्रकाश शुक्ल ने उसे शनिवार को दोपहर बाद एसपी ऑफिस में मीडिया के सामने पेश किया। हत्यारे रमेश ने अपनी पत्नी की हत्या का जो कारण बताया उससे फिर साबित हुआ कि इस सभ्य समाज में अभी बहुतेरे पुरुष हैं जो अपने पुरुषत्व को लेकर किसी तरह के ताने या कमी की बात बर्दाश्त नहीं कर पाते। रमेश के साथ भी कुछ ऐसा ही रहा। उसकी आदत है कि वह किसी से बात करते अथवा सुनते वक्त अपने हाथ होठों पर रख देता है।

उसकी यह मुद्रा सुनीता को अच्छी नहीं लगती थी और वह प्रायः इसके लिए उसे टोकती थी। यहां तक कि उसे हिजड़ा(किन्नर) की संज्ञा देती रहती थी। इसको लेकर रमेश से उसका प्रायः झगड़ा होता रहता था। उसी क्रम में दोनों गुरुवार की रात भी झगड़ पड़े। तब रमेश ने खौफनाक फैसला लिया और वह पत्नी-बच्चों के साथ घर की छत पर सोने गया। करीब 12 बजे वहां फिर से उनका झगड़ा शुरू हुआ। उसके बाद रमेश सुनीता के मुंह में जबरिया कपड़ा ठूंसा दिया था। फिर बडी ही बेरहमी से गला घोंट दिया था। उससे भी जब उसे संतोष नहीं हुआ तो वह पहले से साथ लाया बांका से उसकी गर्दन पर जोरदार प्रहार कर दिया था। उसने यह सब अपने दोनों मासूम पुत्रों के सामने किया था। उसके बाद फरार हो गया था। बच्चों की चीख पर रमेश के मां-पिता छत पर गए और वहां का नजारा देख सहम गए थे। फिर वह भी बच्चों को उन्हीं के हाल पर छोड़ कर घर से निकल लिए थे।

बच्चों के रोने की आवाज सुन पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे और पुलिस को सूचित किए थे। मौके पर पहुंचे एसओ सुधाकर राय को पूरे घटनाक्रम की जानकारी उन्हीं बच्चों से मिली थी। इस मामले में सुनीता के पिता कामूपुर निवासी मंगनी राम ने रमेश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि जेल जाने के डर से रमेश ट्रेन से कहीं अन्यत्र भागने के फेर में करीमुद्दीनपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचा था। उसी बीच मुखबिर की सूचना पर मय टीम एसओ करीमुद्दीनपुर सुधाकर राय वहां धमक पड़े।और वह पुलिस के हत्थे चढ गया।

pnn24.in

Recent Posts

बिना शर्त ज़मानत पर रिहा हुवे बेउर जेल से प्रशांत किशोर

अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…

1 day ago

बीजापुर में संदिग्ध माओवादी हमले में 9 सुरक्षाबलों के जवान हुए शहीद

ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…

1 day ago

भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर रो पड़ी दिल्ली की सीएम आतिशी

आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…

1 day ago

प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से किया इंकार, प्रशांत किशोर के वकील ने कहा ‘लिख कर देना यानि मान लेना कि हमने अपराध किया है’

अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…

2 days ago

तमिलनाडु के राज्यपाल ने विधानसभा में संविधान और राष्ट्रगान के अपमान का लगाया आरोप

मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…

2 days ago

पत्रकार मुकेश चंद्रकार हत्याकांड में मुख्य अभियुक्त सुरेश चढ़ा एसआईटी के हत्थे, हो सकता है बड़ा खुलासा

सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…

2 days ago