गाजीपुर जनपद के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र में स्वामी सहजानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को उनके जन्म भूमि ग्राम देवा में स्थित सामुदायिक मिलन केंद्र पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा उनके समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में असहयोग आंदोलन बिहार में गति पकड़ा, उस समय स्वामी सहजानंद सरस्वती उस केंद्र में थे, घूम-घूमकर स्वामी जी ने अंग्रेजी राज के खिलाफ लोगों को खड़ा किया। इस क्रम में किसानों की हालत गुलामी से भी बदतर थी, उन्होंने किसानों के लिए, किसानों की हक के लिए हमेशा लड़ाई लड़ते रहे। श्री शाही ने आगे कहा कि हमारी सरकार गरीब किसानों को दो रूपये किलो की दर से गेहूं दे रही है और अगले फसली वर्ष में किसानों को 12 रूपये किलो की दर पर बीज उपलब्ध कराएगी।
उन्होंने कहा कि किसानों को बीज 12 रूपये किलो में हम दिलवाएंगे, अगली फसल की बीज 12 रूपये की दर से किसानों को मिलेगा तथा हर वर्ष स्वामी जी की याद में जन्म स्थली पर मेला लगेगा। इस मौके पर विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, अनिल कुमार पांडेय, दण्डी स्वामी अनंतानंद सरस्वती राजगुरू मठ आदि लोगों ने स्वामी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस मौके पर पारसनाथ, किसान पुत्र नीरज राय प्रदेश अध्यक्ष तृणमूल कांग्रेस,डा. एके वर्मा, शारदानंद, डा. राजेश पांडेय, योगेंद्र सिंह, गौरी शंकर पांडेय, जब्बार अंसारी, चंदन पांडेय, शमशाद अंसारी, सोनू पांडेय, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दयाशंकर सिंह व संचालन वीरभद्र राय ने किया।
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…