आफताब फारुकी
यमन में अलहुदैदा के डिप्टी गवर्नर अब्दुल जब्बार अहमद मुहम्मद ने सऊदी गठबंधन के पक्षपाती मीडिया की ओर से किए जाने वाले इस दावे का कड़ाई से खंडन किया है कि अलहुदैदा शहर पर सऊदी गठबंधन की सेना का नियंत्रण हो गया है।
सऊदी गठबंधन ने हाल ही में यह अफ़वाह फैलाई थी कि अलहुदैदा के हवाई अड्डे पर क़ब्ज़ा कर लिया गया है जिसके बाद समाचार झूठा सिद्ध होने पर उसे अपमान और बेइज़्ज़ती का सामना करना पड़ा और अब फिर इस गठबंधन की ओर से इस प्रकार के दावे किए जा रहे हैं कि अलहुदैदा हवाई अड्डे पर सऊदी गठबंधन का नियंत्रण हो गया है।
यमन में अलहुदैदा के डिप्टी गवर्नर अब्दुल जब्बार अहमद मुहम्मद ने अलआलम टीवी चैनल से बात करते हुए सऊदी गठबंधन के मीडिया की ओर से किए जाने वाले इस दावे का कड़ाई से खंडन किया है कि अलहुदैदा शहर पर सऊदी गठबंधन की सेना का नियंत्रण हो गया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अफ़वाह फैलाए जाने का उद्देश्य लोगों में भय और ख़ौफ़ का माहौल पैदा करना है।
अब्दुल जब्बार ने कहा कि अलहुदैदा हवाई अड्डा इस समय भी यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों के नियंत्रण में है और हवाई अड्डे के आसपास के क्षेत्रों में दुश्मनों को भारी नुक़सान पहुंचा है जहां सऊदी गठबंधन की दर्जनों फौजी और बक्तरबंद गाड़ियां तबाह कर दी गयीं और दसियों सैनिकों को क़ैदी भी बना लिया गया है।
यमनी सेना और स्वयं सेवी बलों ने अलहुदैदा के अलजबीला के क्षेत्र में सऊदी गठबंधन के ठिकानों पर हमला करके अलजबीला के दो क्षेत्रों से सऊदी गठबंधन के सैनिकों का सफ़ाया भी कर दिया है।
यमनी सेना ने हज्जा प्रांत में मीदी मरुस्थल में भी सऊदी गठबंधन के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया और काफ़ी नुक़सान पहुंचाया। इसी मध्य यमन की सर्वोच्च क्रांति कमेटी के सदस्य मुहम्मद अली अलहूसी ने कहा है कि अलहुदैदा हवाई अड्डे पर सेना और स्वयं सेवी बलों का पूर्ण नियंत्रण है और केवल हवाई अड्डे के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि तट पर भी घमासान युद्ध हो रहा है और इस युद्ध में यमनी राष्ट्र की पूर्ण विजय निश्चित है।
मो0 कुमेल डेस्क: बुलडोज़र से किसी का आशियाना या घर तोड़ने से पहले सरकार या…
मोनू अंसारी डेस्क: हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसने इसराइल के कई इलाको पर…
अबरार अहमद प्रयागराज: ब्लॉक श्रृंगवेरपुर के मोहिद्दीनपुर गांव में बंदरों आतंक लगातार जारी है जिसकी…
तारिक आज़मी वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद की देख रेख करने वाली तंजीम अन्जुमन इन्तेज़मियां मसाजिद कमेटी…
कल्पना पाण्डेय इतने सालों बाद हमे शर्म से ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि धार्मिक…
तारिक खान डेस्क: एक कलाम का मिसरा है कि 'झुकती है दुनिया, झुकाने वाला चाहिए।'…