सुलतानपुर (कादीपुर). एक तरफ सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ कहते है कि पत्रकारो का उत्पीडन नही होगा लेकिनज़मीनी हकिकत तो कुछ और ही है. पत्रकार क्या कोई भी सम्मानित हो जब बात एसडीएम् साहब के साले हुडी बाबा की है तो भला किसकी मजाल जो बीच में आ भी जाये. उत्पीडन की तो ऐसी की तैसी कर डालो बस एसडीएम साहब के साले को नाराज़ नहीं करना. कानून ताख पर रख दो. कलम अगर चलाये कोई तो तोड़ दो बस साहब के साले का मामला है. साहब के साले को नाराज़ नहीं करना है.
ताजा मामला थाना अखन्डनगर का है जहा दंबगो ने एक पत्रकार का दिवाल ढ़हवा दिया और धमकी भरे लहजे मे यहा तक कह डाला की तुमको फर्जी मुकदमे मे जेल भेज देगे. पत्रकार के आरोपों को आधार माने तो सबसे बड़ी बात ये है कि यह सब कुछ उत्पीडन अखण्डनगर के थानेदार साहब की जानकारी में हुआ.
पीड़ित पत्रकार विमल दुबे के आरोपों को माने तो इस घटना की जानकारी स्थानीय थाना अखण्डनगर के थानेदार साहब को दिया गया और अपनी माँ के तरफ से लिखित शिकायत भी दिया मगर थानेदार प्रभात वर्मा ने कोई कार्यवाही नहीं किया और न ही उसकी शिकायत पंजीकृत किया है.
सबसे दिलचस्प बात कुछ और ही है. बताया जाता है कि आरोपी मोनिंदर मिश्रा उर्फ़ हुडी बाबा कादीपुर के उपजिलाधिकारी प्रमोद पाण्डेय के साले है. अब एसडीएम के साले साहब की बात है तो फिर कौन पुलिस वाला पंगा लेगा इसका अंदाज़ा खुद लगाया जा सकता है. मगर सवाल यहाँ ये खड़ा होता है कि प्रमोद पाण्डेय अपने साले के लिये नियम कायदा कानून क्या ताख पर रखे हुवे है. या फिर साले के मोह में उसको कुछ भी करने की आज़ादी दे रखे है.
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…