Categories: UP

उरई। अपर जिलाधिकारी पीके सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई

कुवंर सिंह

उरई। अपर जिलाधिकारी पीके सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे समस्त विभागीय अधिकारियों से उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हेतु अभी से सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करते हुए जुट जायें और वार्षिक एवं मासिक लक्ष्यों की पूर्ति अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें। जिससे आगे दिक्कत न हो और लक्ष्यपूर्ति आसानी से होती रहे। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की स्थिति असंतोषजनक है वह अनिवार्य रूप से इस पर ध्यान दें। उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त आरसी की वसूली सख्ती से करायें। जिससे राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ण की जा सके। मण्डी समितियों एवं नगर पालिका परिषदों/नगर पंचायतों को कर-करेत्तर की प्रगति बढ़ाकर लक्ष्यपूर्ति करने के निर्देश दिये। जिन विभागो की स्थिति ठीक पायी गई उन्हें और मेहनत करने के निर्देश दिये जिससे यह प्रगति बराबर ठीक बनी रहे। परिवहन विभाग को निर्देश दिये कि वह आकस्मिक चेकिंग करें और परिवहन खनन एवं ओवर लोडिंग लेकर चल रहें ट्रकों पर शक्ति से कार्यवाही करते हुए चालान भी करें। जिससे राजस्व बढ़ाया जा सके। गैर जनपदों से आने वाली शराब को आबकारी विभाग आकस्मिक निरीक्षण कर पकड़े। उन्होंने कहा कि सेवा निवृत्त कर्मचारियों के पेंशन एवं अन्य लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निस्तारित करायें। कोई भी कर्मचारियों से सम्बन्धित प्रकरण लम्बित न रहे और उनके देयकों का भुगतान समय से किया जाये।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट उरई प्रदीप कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी उरई विकास कश्यप, उपजिलाधिकारी कोंच, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद कोंच, उरई तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित रहें।

Adil Ahmad

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

20 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago