Categories: UP

जालौन उप डाक घरों में रजिस्ट्रर्ड पत्र भेजने सहित कई सेवाएं ठप्प,जनता कर रही परेशानियों का सामना

विनय याज्ञिक

जालौन एक माह से उप डाक घरों में रजिस्ट्रर्ड पत्र भेजने समेत कई सेवाएं ठप्प होने के कारण लोग परेशान हैं। रजिस्ट्री करने के लिए जनपद मुख्यालय जाना पड़ रहा है जिससे समय व पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहे हैं। वहीं कोरियर कम्पनियां मौके का फायदा उठाने में लगी हुई है। नगर में दो डाक घर संचालित है एक उप डाकघर तथा दूसरा टाउन डाकघर। दोनों डाक घरों में रजिस्टर पत्र व स्पीड पोस्ट भेजने की व्यवस्था है। एक माह से उप डाकघर में स्पीड पोस्ट तथा साधारण रजिस्ट्री दोनों नहीं हो रही है जिसके कारण लोग परेशान हैं।22 मई से उप डाकघर में रजिस्ट्री व स्पीड पोस्ट सेवा बंद है । कमोबेश यही हाल टाउन डाकघर का है यहां पर भी रजिस्ट्री सेवा बन्द है। दोनों डाकघरों में रजिस्ट्री भेजने की व्यवस्था ठप्प होने के कारण लोग परेशान हैं।उप डाकघर में आयी तकनीकी खराबी के कारण स्पीड पोस्ट नहीं हो पा रहा है। सरकारी कार्यों में रजिस्ट्री को महत्व दिये जाने के कारण लोग रजिस्ट्री को लेकर परेशान हैं। लोगों को रजिस्ट्री करने के लिए जनपद मुख्यालय उरई जाना पड़ता है जिसके कारण लोगों का समय व पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहा तथा परेशानी अलग हो रही है रजिस्टर्ड पत्र भेजने की व्यवस्था के साथ पोस्ट आफिस में मासिक जमा योजना, स्थाई जमा योजना समेत कई योजनाएं भी ठप्प पड़ी है जिसके कारण अभिकर्ता व ग्राहक दोनों परेशान हैं। महीने के आखिरी समय में 22 मई से सेवाएं ठप्प हो जाने आज तक सेवाएं बहाल नहीं हो पाई है । मासिक जमा योजना का पैसा जमा न हो पाने पर अर्ध दंड भी ग्राहक को देना पड़ेगा। मौके का फायदा प्राइवेट कोरियर कम्पनियां उठाने में लगी हुई है तथा ज्यादा पैसा लेकर पत्रों को भेज रहे हैं।एक माह से स्पीड पोस्ट तथा साधारण रजिस्टर पत्र भेजने की व्यवस्था ठप्प होने के कारण लोग परेशान हैं कुछ लोग तो उरई जाकर रजिस्ट्री कर आते किन्तु गरीब लोग रजिस्ट्री करने के लिए उरई नहीं जा पाते हैं जिसके कारण वह परेशान हैं। जब इस सन्दर्भ में पोस्टमास्टर से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि 22 मई को सरबर में खराबी आ जाने के कारण रजिस्ट्री समेत जमा निकासी नहीं हो पा रही। साफ्टवेयर अपग्रेड किया जा रहा है। इसलिए दिक्कत है।

Adil Ahmad

Recent Posts

मछोदरी चौकी इंचार्ज का ‘कातिल मंझे’ पर व़ार, प्रतिबंधित मंझे संग एक को किया गिरफ्तार

शफी उस्मानी वाराणसी: चाइनीज़ मंझे के खिलाफ चल रहे अभियान और इस कातिल मंझे पर…

18 hours ago

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

1 day ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

2 days ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

2 days ago