Categories: CrimeKanpur

ग्वालियर में पकड़ीं गईं कॉलगर्ल्स ने दी जानकारी कि वह फेसबुक पेज बनाकर करता है कालगर्ल सप्लाई का काम

विनय याज्ञिक

जालौन के बबीना गांव से एमपी की ग्वालियर पुलिस ने ऑनलाइन सैक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। सरगना अंतर्राज्यीय गिरोह बनाकर सोशल मीडिया में ग्रुप के जरिए लोगों को कॉलगर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करता था। ग्वालियर पुलिस कार्रवाई करते हुए अपने साथ ले गई।
मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर मिर्जा आसिफ बेग सोमवार की रात अपनी टीम के साथ कदौरा थाने पहुंचे। उन्हें ऑनलाइन सैक्स रैकेट चलाने वाले गिरोह के सरगना के घर में होने की जानकारी मिली थी। कदौरा थाना पुलिस की मदद से उन्होंने अपनी टीम के साथ क्षेत्र के बबीना स्थित एक घर में दबिश दी। यहां पर घर लोग दरवाजा खोलने के लिए तैयार न थे। पुलिस ने तेवर दिखाए तो घर के लोग उलझने लगे। इसी बीच घर में मौजूद सैक्स रैकेट चलाने वाला सरगना घर के पीछे के दरवाजे से भागने लगा।

पुलिस ने भागता देख घेराबंदी कर अंकित दुबे को धर दबोचा। उसने अपने को मीडियाकर्मी बताकर दबाव में लेने की कोशिश की। लेकिन पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई, जहां उसने पूछताछ में अपराध स्वीकार किया। ग्वालियर पुलिस के साइबर क्राइम के इंस्पेक्टर मिर्जा आसिफ बेग ने बताया कि पकड़ा गया अंकित दुबे अंतर्राज्यीय गिरोह बनाकर पिछले दस साल से ऑनलाइन सैक्स रैकेट चला रहा था। फैसबुक पर एस्कार्ट सर्विस नाम से कई पेज बनाकर कॉलगर्ल उपलब्ध कराता था। इसके अलावा उसने कॉल गर्ल उपलब्ध कराने के नाम पर कई लोगों से लाखों की ठगी की है। खाते में रुपये डलवाकर उस नंबर को बंद कर देता था। उसके पास करीब 6 मोबाइल भी बरामद हुए है। कार्रवाई के बाद आरोपी अंकित दुबे को ग्वालियर पुलिस अपने साथ ले गई। इस दौरान पकड़ने वाली टीम में कदौरा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, ग्वालियर पुलिस के राजेश बाबू, संजय शर्मा, आर रमन त्रिपाठी, पुष्पेंद्र यादव आदि शामिल रहे।

अंकित यह काम पिछले 10 साल से कर रहा था। वह बड़ी ही चतुराई से हमेशा बचता रहा। मगर हाल ही में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पकड़ी कुछ कॉलगर्ल्स ने पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी। मोबाइल नंबर ट्रैस कर एकाउंट चेक किए गए। पुख्ता सबूतों के साथ मंगलवार को ग्वालियर पुलिस ने दबिश देकर धर दबोचा।

जैसे ही पुलिस ने अंकित को दबोचा तो वह एक सिपाही से उलझ गया। इस पर सिपाही ने उसे तमाचा जड़ दिया। इसके बाद अंकित ने हावी होते हुए सिपाही के हाथापाई कर दी और सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी।

सालों से चल रहे इस रैकेट की कमाई से अंकित ने बबीना गांव में एक आलीशान मकान बनाया है। इसके अलावा वह हर माह कार बदला करता था। हाल ही में उसने एक नई एसयूवी कार ली थी। इसके अलावा एक समाचार पत्र से जुड़े होने की वजह से पूरे क्षेत्र में रौब झाड़ता फिरता था।

Adil Ahmad

Share
Published by
Adil Ahmad

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago