(जालौन)उरई पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 2 अंतरराज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो दुकानों में सेंधमारी कर बैट्री व इनवर्टर चोरी करके उन्हे कम दाम में बेच देते थे। पुलिस ने इनके पास से चोरी के इनवर्टर के साथ 1 दर्जन बैट्री और चोरी की कार बाईक भी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में खुलासा करते हुये जालौन के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि पिछले कई दिनों में उरई में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ था जिस पर पुलिस टीम को लगाया था। पुलिस टीम को इस पर बड़ी कामयाबी मिली है। आज उरई पुलिस ने चोरो के गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जो क्षेत्रों से बैट्री चोरी करते थे और उन्हे कम दामों में बेच देते थे।
एसपी ने बताया कि उरई पुलिस ने चुरखी बाईपास से लोकेन्द्र और बल्लू को गिरफ्तार किया है। जो दुकानों में सेंधमारी कर इनवर्टर बैट्री चुरा ले जाते थे और जनपद के साथ गैर प्रान्तों में कम दाम में बेंच देते थे। एसपी ने बताया कि इसके पास से चोरी के 4 इनवर्टर के साथ 4 छोटी बैट्री और 8 बड़ी बैट्री बरामद की है। इसके अलावा चोरों के पास से 1 होंडा सिटी कार के साथ एक पल्सर बाईक बरामद हुयी। एसपी ने बताया कि सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
मो0 कुमेल डेस्क: ज्ञानवापी मस्जिद के मुताल्लिक एक फैसले में पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड के…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के शिवपुरी ज़िले में 26 नवंबर को एक दलित युवक…
तारिक आज़मी डेस्क: पहले ज्ञानवापी मस्जिद, फिर मथुरा शाही ईदगाह और इसके बाद संभल के…
संजय ठाकुर आजमगढ़: ऑनलाइन बेटिंग एप के ज़रिये अधिक पैसा कमाने का लालच देकर लोगो…
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…