Categories: Special

क्या नेता जी ऐसा ही है स्वच्छ कादीपुर, सुन्दर कादीपुर. क्या यही स्वच्छता है साहब

हरिशंकर सोनी

कादीपुर (सुल्तानपुर) – अरे साहब आपकी सरकार है आप सत्ता पक्ष में है आप खुद बड़े नेता और समाज सेवक है. साहब सीधे आँख में धुल झोक दे न साहब, बड़े अधिकारी और जाँच दल बड़े इलाको में बड़े लोगों के आस पास होकर गुज़र जाते है साहब, इस इलाके में तो गरीब रहते है न. उनको सफाई की क्या ज़रूरत है साहब, क्या होगा इन गरीबो के तरफ ध्यान देकर, इनकी तो मज़बूरी है हर बार ये वोट देते है और जिसको ये चुनते है वही इनके अरमानो पर जमकर इनको धुनते है. आपने किया तो क्या किया साहब. पहले भी लोगों ने इनके अरमानो को धुना है आज भी धुन रहे है. अब स्वच्छ भारत अभियान के तहत आपको तो पूरा इलाका स्वच्छ दिखाना था तो दिखा दिया आपने. अब इन गरीबो को सफाई की ज़रूरत ही क्या थी. बिलकुल सही किया नेता जी आप

नगर के चेयरमैन स्वच्छ कादीपुर सुन्दर कादीपुर का आईना दिखाते नगर पंचायत चेयरमैन बिजयभान सिह मुन्ना एक तरफ कादीपुर नगर पंचायत को सुन्दर दिखाने की नाकाम प्रयास किया गया. बाहर की छः सदस्यीय टीम से बकायदा बिजिट भी करवाया गया अधिकारियो को दिखाने के लिये साफ सफाई चूना का छिड़काव किया गया और आल इज वेल दिखाने का भरपूर प्रयास किया गया लेकिन चॉदा रोड पर स्थित कांशीराम शहरी आवास पर सफाई का तो नामो निशान तक नही रहा. जगह जगह लगा गन्दगी का अम्बार बरसात शुरूवात होने पर संक्रामक रोगो का बढा़ खतरा सफाई अभियान का पलीता लगाने का नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर कोई कोर कसर नही छोडना चाहते है

नगर पंचायत कादीपुर द्वारा सरकार को झूठा दिलासा दिलाने की कोशिश कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर ने कचरे के बॉक्स पर सिर्फ नाम मात्र लिखवाया है स्वच्छ कादीपुर सुंदर कादीपुर लेकिन नाम बोलता है काम नहीं बहादुरी का अवॉर्ड लेने में माहिर नगर पंचायत अध्यक्ष लेकिन जनता के साथ किस तरह का न्याय कर रहे हैं उनका सारा कार्य सिर्फ स्वच्छ कादीपुर सुंदर कादीपुर कचरे के पास पर ही लिखा हुआ लेख बोल रहा है माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा स्वयं झाड़ू लगाकर भारत को स्वच्छ रखने के लिए अभियान चलाए

लेकिन उनके मंसूबों पर पानी फेरते नजर आए नगर पंचायत अध्यक्ष कादीपुर ऐसे महान नेता का ही चुनाव होना चाहिए जो देश के हित में कार्य न कर सके और जहा इस समय कांशीराम आवास मे लगभग सैकेडो लोगो गन्दगी मे रहने क मजबूर और उन्हे अपने बच्चो के स्वास्थय की चिन्ता दिन रात बनी रहती है और देखना ये होगा आखिर दर्जनो सफाई कर्मियो की लम्बी चौडी़ टीम किस के दबाव मे कार्य नही करना चाहता कि जब तक लोग बिमारी की चपेट मे आने के बाद कुम्भकर्णी नींद से जगेगे नगर चेयर मैन साहब

Adil Ahmad

Recent Posts

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

16 hours ago

झारखण्ड के धनबाद में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल पर छात्राओं की शर्ट उतरवाने के आरोप पर जिला प्रशासन ने दिया जाँच के आदेश

तारिक खान डेस्क: झारखंड के धनबाद में एक निजी स्कूल में प्रिंसिपल के आदेश के…

16 hours ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

16 hours ago

हिंदल वली ख्वाजा गरीब नवाज़ के आस्ताने पर सपा नेता आदिल खान और कमर आज़मी ने पेश किया चांदी का ताज

शफी उस्मानी डेस्क: हिंदल वली गरीब नवाज़ ख्वाजा मोइंनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैही के उर्स मुबारक…

1 day ago