Categories: UP

मोदी नही यह कायर है दूसरा जनरल डायर है – हर प्रकाश अग्निहोत्री

आदिल अहमद

कानपुर मोदी तेरी तानाशाही नही चलेगी नही चलेगी और योगी तेरी गुण्डागर्दी नही चलेगी नही_चलेगी जैसे नारो की तख्तियां लिये पूरे जोश और आक्रोश के साथ आज बड़ा चैराहा स्थित डाo मुरारी लाल रोहतगी प्रतिमा स्थल पर हाथ मे काली पट्टियां बाधे कांग्रेस जनो ने बड़ी संख्या मे कल लखनऊ मे युवक_कांग्रेस नेताओं पर हुये बर्बर_लाठीचार्ज के प्रति मौन रखकर अपना विरोध व्यक्त किया।
महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे एवं अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री की अध्यक्षता मे हुये इस मौन धरने मे खांसतौर पर लखनऊ मे पुलिस की बर्बरता का शिकार एवं #
गम्भीर रुप से घायल कानपुर के युवक_कांग्रेस के नेता बृजेश बादल, रीतेश यादव, अंकित धानविक, अभिनव तिवारी, मो0 तौहीद, अहमद शेख, अयूष अग्रवाल व मुकेश परिहार जो अग्रिम पंक्ति मे थे। धरने मे पूरे समय रघुपति_राघव_राजाराम की रामधुन बजती रही।
मौन समाप्ति के बाद धरने को सम्बोधित करते हुये अध्यक्ष_हरप्रकाश_अग्निहोत्री ने चेतावनी भरे शब्दो मे कहा कि हम गांधी को मानने वाले लोग उन्ही के बताये रास्ते पर चलते है और शांन्तिपूर्वक ठंग से जनसमस्याये और अपनी बात सरकार व प्रशासन के सामने रखते है। लेकिन केन्द्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार लगातार विपक्ष और अपने विरोध मे उठने वाली हर आवाज को नादिरशाही तरीके से कुचलने का घृणित कार्य करती है। कुछ इसी तरह का तरीका योगी सरकार ने कल लखनऊ मे निहत्थे युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर अपनाते हुये उस समय जब वह शान्तिपूर्वक रुप से राज्यपाल को ज्ञापन देने जा रहे थे युवक कांग्रेस के युवाओ को घेरकर लाठीचार्ज के जरिये बर्बरता की है। इस तरह की बर्बरता व लाठीचार्ज बिना किसी पीoएमo और सीoएमo के आदेश के नही हो सकता। सरकार के दमन के शिकार एवं गम्भीर रुप से घायल युवक कांग्रेसी लखनऊ के अस्पतालो मे भर्ती है। श्री अग्निहोत्री ने अत्यन्त सख्त शब्दो मे सरकार व प्रशासन को चेतावनी देते हुये कहा यह ठीक है कि हम गांधी को मानने वाले उन्ही के बताये शान्ति के रास्ते पर चलने वाले है लेकिन जरुरत पड़ी तो युवक कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपने भीतर चन्द्रशेखर आजाद और भगत सिंह जैसा जोश भी रखते है और रास्ता बदला भी जा सकता है। उन्होने दोषियो को बर्खास्त करने, उनके खिलाफ मुकदमा कायम करने और युवक कांग्रेस जनो पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की।
इस अवर पर #राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन विधायक_सोहिल_अंसारी ने पढ कर सुनाया और मौजूद कोतवाली उपाधीक्षक को सौपा।
धरने मे शंकर दत्त मिश्र, अब्दुल मन्नान, अशोक धानविक, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, शिरीष पाण्डेय,ग्रीनबाबू सोनकर, केoकेo तिवारी, अतहर नईम, आमोद त्रिपाठी, सo अमनदीप सिंह, प्रमोद जायसवाल, सुबोध बाजपेयी, ममता तिवारी, सरिता सेंगर, नमिता कनौजिया, रीता सिंह, डाo संतोष त्रिपाठी, कासिफ बन्टू, संजय शाह, त्रिलोकी त्रिवेदी, मेवालाल कठेरिया, डाo आरoकेoजगत, राजकुमार शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, नरेश त्रिपाठी, सतीश दीक्षित, चन्द्रमणि मिश्र, पीoएसo बाजपेयी, जफर अली लखनवी, गुलाब सिंह कोरी, बिपिन तिवारी, उमंग शुक्ला, नदीम सिद्दीकी, दीपक सैनी, हाजी अफजाल, किरन गुप्ता, स्नेहलता, रफत जमाल, नौशाद आलम मंसूरी, यशपाल, शादाब आलम, अफलाक अहमद, विकास सोनकर, संतोष शुक्ला, इम्तियाज, ओoपीo शुक्ला, नरेन्द्र सेंगर, रवीन्द्र शुक्ला, पप्पू सिद्दीकी, सैमुअल लकी सिंह, गोपाल पासवान, राकेश मिश्रा, मोo नाजिम, राजकुमार कुशवाहा, जफर शाकिर, भारत आजाद, रामनारायन जायस, अमृतलाल गंगा, लल्लन अवस्थी, नरेन्द्र पाण्डेय, लालाराम धानविक, जावेद मुल्ला, नवीन लाल, डैडली सिंह, घनश्याम राजादा, संदीप चैधरी, उमर अली व हमजा निहाल,मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।

Adil Ahmad

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

13 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

15 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

17 hours ago