कानपुर. कहने को तो ब्लू वर्ल्ड नाम की एक जगह कानपुर में है. लोग कहते है कि यहाँ मनोरंजन के लिये जाया जाता है. ये अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर होना था मगर हो गया उल्टा ही. अब ब्लू वर्ल्ड अपनी खूबसूरती के लिये नहीं बल्कि यहाँ के बाउंसर लोगो के आतंक के लिये मशहूर होता जा रहा है अगर आपको कभी अपनी इज्ज़त की धज्जिया अपने परिवार के सामने उडवाने का शौक हो या फिर बीबी बच्चो के साथ गुंडों की मार खाने का शौक हो तो ज़रूर कुछ वक्त तो गुज़ारे ब्लू वर्ल्ड में सरकार.
आज ही यहाँ घुमने आई एक महिला को यहाँ की महिला बाउंसरो ने जमकर पीटा. बाल पकड़ के घसीटा, ज़मीन पर गिरा दिया. सभी मूकदर्शक बने हुवे थे. किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि उस महिला को बचा सके. कारण ये था कि वहा मौजूद किसी की हिम्मत नहीं थी कि इन बाउंसर लोगो से पंगा ले सके. जो लेगा पंगा वह होगा नंगा के तर्ज पर यहाँ के बाउंसर आने वाले पर्यटकों की पिटाई कर देते है. यही नहीं अगर गलती से आया पर्यटक बातचीत में बाहर शहर से आया हुआ दिखाई देता है तो फिर क्या ? मार मार के यहाँ के बाउंसर अधमरा कर देते है.
सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि देश भर के मीडिया द्वारा खबर दिखाये जाने के बाद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है. उसको शायद खुद भी इन बाउंसर लोगो से डर लगता होगा. कल को अगर प्रशासन ने इनके ऊपर कोई कार्यवाही किया तो कही बाउंसर नाराज़ होकर हमको ही कूट के न धर दे.
बहरहाल, जिस हिसाब से यहाँ के बाउंसर लोगो का आतंक है और प्रशासन खामोश बैठा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि इस ब्लू वर्ल्ड को जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस के साथ गुंडागर्दी का भी लाइसेंस दे रखा है.लगता है कि किसी बड़ी घटना के बाद ही प्रशासन इस तरफ कार्यवाही करेगा,
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…