Categories: CrimeKanpur

कानपुर कप्तान और डीएम साहब – क्या ब्लू वर्ल्ड को गुंडागर्दी का भी लाईसेंस मिला है ?

आदिल अहमद

कानपुर. कहने को तो ब्लू वर्ल्ड नाम की एक जगह कानपुर में है. लोग कहते है कि यहाँ मनोरंजन के लिये जाया जाता है. ये अपनी खूबसूरती के लिये मशहूर होना था मगर हो गया उल्टा ही. अब ब्लू वर्ल्ड अपनी खूबसूरती के लिये नहीं बल्कि यहाँ के बाउंसर लोगो के आतंक के लिये मशहूर होता जा रहा है अगर आपको कभी अपनी इज्ज़त की धज्जिया अपने परिवार के सामने उडवाने का शौक हो या फिर बीबी बच्चो के साथ गुंडों की मार खाने का शौक हो तो ज़रूर कुछ वक्त तो गुज़ारे ब्लू वर्ल्ड में सरकार.

कहने को तो इस पार्क को सभी लाइसेंस मिले है, मगर लगता है जिला प्रशासन ने इसको गुंडागर्दी का भी लाइसेंस दे रखा है. ब्लू वर्ल्ड नाम के इस संसार में बाउंसरो के गुंडागर्दी का आतंक इस समय सर चढ़ के बोल रहा है. मर्द तो मर्द यहाँ महिलाओ को भी जमकर पीटा जाता है और लोग पिटाई खाने के लिये पैसे देकर इसका टिकट लेकर चले आते है.

आज ही यहाँ घुमने आई एक महिला को यहाँ की महिला बाउंसरो ने जमकर पीटा. बाल पकड़ के घसीटा, ज़मीन पर गिरा दिया. सभी मूकदर्शक बने हुवे थे. किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी कि उस महिला को बचा सके. कारण ये था कि वहा मौजूद किसी की हिम्मत नहीं थी कि इन बाउंसर लोगो से पंगा ले सके. जो लेगा पंगा वह होगा नंगा के तर्ज पर यहाँ के बाउंसर आने वाले पर्यटकों की पिटाई कर देते है. यही नहीं अगर गलती से आया पर्यटक बातचीत में बाहर शहर से आया हुआ दिखाई देता है तो फिर क्या ? मार मार के यहाँ के बाउंसर अधमरा कर देते है.

सबसे दिलचस्प बात तो ये है कि देश भर के मीडिया द्वारा खबर दिखाये जाने के बाद भी प्रशासन नहीं चेत रहा है. उसको शायद खुद भी इन बाउंसर लोगो से डर लगता होगा. कल को अगर प्रशासन ने इनके ऊपर कोई कार्यवाही किया तो कही बाउंसर नाराज़ होकर हमको ही कूट के न धर दे.

बहरहाल, जिस हिसाब से यहाँ के बाउंसर लोगो का आतंक है और प्रशासन खामोश बैठा है उससे तो यही प्रतीत होता है कि इस ब्लू वर्ल्ड को जिला प्रशासन ने सभी लाइसेंस के साथ गुंडागर्दी का भी लाइसेंस दे रखा है.लगता है कि किसी बड़ी घटना के बाद ही प्रशासन इस तरफ कार्यवाही करेगा,

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

8 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

8 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

8 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

9 hours ago