बेगलुरु – कैब ड्राईवर ने महिला का उतरवाया ज़बरदस्ती कपडा, आरोपी गिरफ्तार
प्राप्त समाचारो के अनुसार घटना उस समय की है जब एक महिला एयरपोर्ट जा रही थी रास्ते में कैब ड्राइवर ने महिला के मोबाइल से उसकी तस्वीर खींची और दोस्तों से सामूहिक रेप करने की धमकी दी। पुलिस ने बताया बेंगलुरू पुलिस को ई-मेल के माध्यम से दी गई शिकायत के आधार पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेग्लुर की रहने वाली एक महिला यहां आर्किटेक्ट का काम करती है। एयरपोर्ट से निकलने के कुछ देर बाद ड्राइवर अरूण वी कार को सुनसान जगह पर ले गया। पुलिस ने बताया कि फिर उसने सारे दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दीं और महिला ने जब शोर मचाने का प्रयास किया तो उसने गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी।दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक ने उसका गला भी घोटने का प्रयास किया और चेतावनी दी कि अगर उसने उसके निर्देशों का पालन नहीं किया तो वह अपने सभी दोस्तों को बुलाकर उससे सामूहिक बलात्कार करेगा।
महिला ने आरोप लगाए कि अरुण ने उससे छेड़छाड़ की और उसे कपड़े उतारने के लिए बाध्य किया और उसके मोबाइल फोन से तस्वीरें उतारीं और अपने फोन में इसे डाल लिया। उसने महिला को हवाई अड्डे पर उतारा और चेतावनी दी कि अगर उसने शिकायत दर्ज कराई तो वह सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल कर देगा।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त सीमांत कुमार सिंह ने कहा, ‘हवाई अड्डा पहुंचने के बाद महिला ने मेल से हमारे उपायुक्त के पास शिकायत भेजी। मेल के आधार पर हमने तुरंत प्राथमिकी दर्ज की और चालक को गिरफ्तार कर उसकी कार जब्त कर ली।सिंह ने कहा कि उन्होंने ओला कैब को नोटिस जारी कर पूछा कि चालक का पुलिस सत्यापन क्यों नहीं कराया गया।
इसी बीच ओला के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, ‘ग्राहक को हुए दुर्भाग्यपूर्ण अनुभव के लिए हम खेद जताते हैं। इस तरह की घटनाओं को हम कतई बर्दाश्त नहीं करते और शिकायत मिलते ही चालक को हमारे प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंधित कर दिया गया है। बयान में कहा गया है, ‘ग्राहकों की सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है और जांच में हम पुलिस अधिकारियों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।’ बयान में कहा गया कि चालक के पास वैध पुलिस सत्यापन जांच मौजूद है, जो इस बात की पुष्टि करता है कि उसके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है।