कौशाम्बी-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के अंतर्गत लगभग पूरे देश के गांव- गांव में एल.पी.जी. कनेक्शन बाटे जा चुके है। जहाँ मिट्टी के चूल्हे में खाना पकता था , वही अब एल.पी.जी. का उपयोग हो रहा है। अच्छी योजना है , गॉंवों को शहर में तब्दील करने का । लेकिन जहाँ ध्यान देने वाली बात है , सुरक्षा की । जनता सरकार की इस योजना का लाभ तो उठा रही है , लेकिन कही न कही गांव की गृहणियों को इसको इस्तेमाल करने का तरीका नही मालूम। हमेशा मिट्टी के चूल्हे में रोटी बनाने वाली गृहणियों को एल.पी.जी. मिल तो जाती है , लेकिन उपयोग करने का तरीका नही मिलता। जिससे गांव क्षेत्रों में कनेक्शन मिलने के बावजूद एल.पी.जी. का उपयोग न करके मिट्टी के चूल्हे में ही खाना पकता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिनांक- 05/06/2017 दिन मंगलवार को ” कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस भरवारी कौशाम्बी” व ग्रामसभा पल्हाना के ग्राम प्रधान श्री वीरेन्द्र कुमार उर्फ़ फूलचन्द्र पाल द्वारा गृहणियों को मिले एल. पी.जी. कनेक्शन का सही तरीके से उपयोग करना, सिलेंडर लीकेज जांच करना, उपयोग करने के बाद रेगुलेटर बन्द करना,
आग की लपटों से सिलेंडर को दूर रखना, गर्मी में सिलेंडर ठंडी जगह रख उपयोग करने के तरीके आदि जानकारी देते हुए , गृहणियों को भविष्य में एल.पी.जी. उपयोग से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आदि का निर्देशन किया गया।
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…