Categories: UP

बस पलटने से दर्जनों यात्री हुये घायल

फारूक हुसैन

लखीमपुर खीरी जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है NH24 पर एक तेज रफ्तार बस बस चालक के नींद का झोका आने से पलट गयी जिससे दर्जनों यात्री घायल हो गये ।मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन फानन में घायलों को सी एच सी पहुंचाया ।

दरअसल लखीमपुर खीरी में उस समय चीख पुकार मच गयी जब
मैगलगंज थाना क्षेत्र के NH-24 पर लिधियाई मोड़ के पास एक तेज रफ्तार रोडवेज बस पलट गयी जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल हो गये ,

सूत्रों ने बताया है कि यह रोडवेज बस
मेरठ डिपो की है जो कि शामली से लखनऊ जा रही थी । कि अचानक ड्राइवर को नींद के झोके आने लगे और उसकी आँख लग गयी जिसके कारण से बस अनियंत्रित होकर पलट गयी ।घटना की सूचना मिलते ही वहां भारी भाड़ एकत्रित हो गयी और इधर पुलिस को सूचना मिलते ही
मोके पर
,मोके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया और उन्होने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को आनन फानन में सी एच सी पहुचांया गया जहां पर घायलो की चिकत्सा की जा रही है ।

aftab farooqui

Recent Posts

राजस्थान उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मरने के मामले में बोले टोक एसपी ‘नरेश मीणा पर सरकारी काम में बाधा डालने और आगज़नी से जुडी धाराओं में हुई कार्यवाही

फारुख हुसैन डेस्क: राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम को थप्पड़…

2 hours ago