फ़ारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी पलिया कलां //
लखीमपुर-खीरी सहित हर जगहों पर सुबह तेज हवाओ के साथ लगभग तीन घंटे की बारिश से जहाँ मौसम सुहावना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर मुसलाधार तेज बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।जिसके चलते लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला और साथ ही इस तेज बारिश से किसानों के चेहरे खिल गये हैं ।
जी भां यह पाक मुकद्दस रमजान का महीना चल रहा है और इस तेज धूप ने रोजदारों के साथ साथ दूसरे लोगों की भी परेशानियां बढा दी थी परंतु शुक्रवार को जब सुबह सुबह ही ठंडी हवायें चलने लगी और रिमझिम रिमझिम बारिश होने लगी जिससे रोजदारों के साथ साथ दूसरे लोगों को भी इस भीषण गर्मी में राहत मिल गयी ।परंतु यह राहत उस समय लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गयी जब रिमझिम हो रही बारिश जब मूसला धार बारिश बन गयी और फिर तीन घंटे तक जमकर बारिश हो गयी ।परंतु इस तेज बारिश ने पलिया नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी और इस तेज हुई बारिश ने नगर पालिका प्रशासन द्वारा ठीक से नाले नालियों की सफाई न करवाने से पलिया कलां सहित उसके आस पास का क्षेत्र जलमग्न हो गया । बारिश का पानी नाले नालो में भर गया और जल्द ही पानी उफान पर आ गया और नालियों का गंदा पानी शहर की गलियों और सड़कों पर भर गया खासकर पलिया के सरकारी जगहों पर भी पानी भरा हुआ दिखाई दिया और साथ ही नगर के मोहल्ला किसान इकराम नगर माहीगिरान बाजार सहित अन्य मोहल्लो में भी पानी के निकास की उचित व्यवस्था ने होने से पूरा का पूरा नगर जलमग्न हो गया पूरे नगर में हर गली हर चौराहा पर पानी भरे होने की वजह से जहां लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं ।
अब सवाल यह उठता है कि जहां एक ओर हमारी मोदी सरकार के द्वारा नगर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिये स्वच्छता अभियानकी मुहिम चलायी जा रही है जिससे की हमारा नगर हमारा देश सुंदरता में नंबर वन रहें परंतु इस मुहिम को पूरी तरह से पलिता लगाने के लिये पलिया नगर पालिका प्रशासन जुटा हुआ है यदि बारिश पालिका प्रशासन की पोल खोल रही है पर सही मायनो में देखा जाये तो यह सब आप इससे पहले भी देख सकते हैं नगर में जगह जगह गंदगी से भरे अंबार चौराहो छोटी छोटी गलियों में देख सकते हैं जहां शायद पालिका प्नशासन का कभी ध्यान ही नहीं जाता जिसके चलते
नगर पालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगने पर मजबूर हो रहे हैं ।
जानकारी के लिये आपको यह भी बता दें सबसे बड़ी बात तो यह है कि सबसे बुरा हाल तो पलिया नगर की मुख्य तहसील परिसर का दिखाई दिया जहां पर आला अधिकारियों की आवा जाही और मौके पर आला अधिकारी मौजूद रहते हैं परंतु फिर भी वहां किसी का ध्यान नहीं जाता ।इसके साथ ही नगर के मुख्य मार्गों स्टेशन रोड मेला रोड का भी बुरा हाल रहा ।
तेज बारिश से किसानों के खिले चेहरें
परंतु इस बारिश ने किसानों की माथे पर खिंची परेशानियों को दूर कर दिया जिससे वो अब खुश दिखाई दे रहें हैं ।
जहां किसान अपने खेतों में फसलों को इस तेज धूप से बचाने के लिये लगातार खेतों में टयूबव्हेल से पानी लगाना पड़ रहा था जिससे की फसल सूखकर खराब होने से बच जाये और इसमें उनको अपने खेतों में जी तोड़ मेहनत और पैसा बरबाद करना पड़ रहा था क्योंकि तेज धूप के चलते खेत पूरी तरह से सूख गये थे और फसले भी सूखने लगी थी जिससे पानी लगाना उनके लिये मजबूरी बन गयी थी
और जब शूक्रवार को जमकर बारिश हुई तो उनके चेहरे खिल गयें ।
आपको बता दें कि इस बारिश से जिले में बोयी जा रही गन्ने उरद और धान सहित अन्य मोसमी फसलों को फाफी फायदा पहुंचा है जिससे किसानों के चेहरे भी खिल गये हैं ।
तारिक आज़मी डेस्क: अयोध्या की बाबरी मस्जिद उसके बाद बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद और फिर…
निलोफर बानो डेस्क: आज समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल दंगाग्रस्त संभल के दौरे पर…
ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…
माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…
संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…
निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…