Categories: HealthUP

योगी जी यहाँ दवा गरीबों को बाटी नही जाती बल्कि गटर में फेंकी जाती हैं

फारूख हुसैन

लखीमपुर खीरी हमारे देश में जहां एक ओर गरीब तबके के लोग बिमार होने पर दवाओं के अभाव से मर जाते हैं और उनके परिजन यह सोच कर रह जाते हैं कि हम उनका सही से इलाज नहीं करवा पाये और ऐसे ही गरीब तबकों के  लोगों के लिये हमारी सरकार ने जगह जगह सरकारी अस्पताल खोलें और वहां हर बिमारी से संबधित दवायें भी मुहैया करवाई  जिससे की उनको कुछ राहत महसूस हो सके ।पर देखा जाये तो हमारी सरकार का यह उठाया कदम भी मात्र कुछ लोगों के चलते सराहनीय नहीं हो पा रहा है क्योकि ऐसे लोग रूपयों के चक्कर में यह सब नहीं करने देर हैं ।जीं हां यह महज कोई आम बात नहीं बल्कि ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील निघासन के सी एच सी में देखने को मिला है जहां पर मौजूद फार्माशिष्ट मरीजों को सरकार से फ्री मे वितरण करने वाली दवाईयां मरीजों को वितरण ही नहीं करता था बल्कि अपनी कमीशन के चलते वह मरीजों को  बाहर के मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां लेने को बाध्य करता था ।

इसका खुलासा जब हुआ जब निघासन के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में दी जाने वाली दवाइयां बाहर गटर में मिली जो कि काफी समय से वितरण न होने के कारण वह एक्सपायर हो चूकी थीं यानी कि उनकी डेट निकल चुकी थीं और जब इस बात की चर्चा हुई और उसकी वीडियों वायरल हो गयी तब यह खुलासा हुआ ।

अब सवाल यह उठता है कि चंद रूपयों के लालच में यहां कमीशन का घिनौना खेल चलाया जा रहा था ।

लेकिन इस वायरल हो रहीं विडियों जिसमें साफ देखा जा सकता था कि किस प्रकार से भारी मात्रा में दवाइयां गटर में पड़ी हुई है।

जी हां आपको बता दे कि इस समय निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  की हालत दिन दिन बत्तर होती जा रही दूर दूर गांव से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा लेने आते है लेकिन यहां तैनात डॉक्टर व फार्मशिस्ट मिलकर मरीजो को बाहर से दवा लिख कर देते है जिससे मजबूरन मरीज को बाहर से दवा लेनी पड़ती है जिसमे डॉक्टर और फार्मशिस्ट का अस्पताल के बाहर खुले मेडिकल स्टोर पर सेट होता है कमीशन यदि डॉक्टर अस्पताल के अंदर की दवा लिखते है दवा होने के बावजूद भी फार्मशिस्ट मरीजो को दवा अस्पताल के बाहर बने मेडिकल स्टोर से लाने के लिए बाध्य करता है ।फिलहाल इधर यह जानकारी मिलते ही मौके पर खीरी एडिश्नल  सीएमो बलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचे और जांच की जांच में यह बात सच पायी गयी जिसके चलते उन्होने आरोपी फार्मेशिष्ट राम प्रवेश को निलबिंत कर दिया है ।

Adil Ahmad

Recent Posts

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

2 hours ago

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जुडा 25वा आरोपी गुजरात से चढ़ा पुलिस के हत्थे

आफताब फारुकी डेस्क: मुंबई के हाई प्रोफाइल केस बाबा सिद्दीकी हत्याकाण्ड में पुलिस को एक…

2 hours ago

मलयालम अभिनेता सिद्दीकी को रेप से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया अग्रिम ज़मानत

आदिल अहमद डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को जाने-माने मलयालम अभिनेता सिद्दीक़ी को उनके ख़िलाफ़…

3 hours ago

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

2 days ago