लखीमपुर खीरी हमारे देश में जहां एक ओर गरीब तबके के लोग बिमार होने पर दवाओं के अभाव से मर जाते हैं और उनके परिजन यह सोच कर रह जाते हैं कि हम उनका सही से इलाज नहीं करवा पाये और ऐसे ही गरीब तबकों के लोगों के लिये हमारी सरकार ने जगह जगह सरकारी अस्पताल खोलें और वहां हर बिमारी से संबधित दवायें भी मुहैया करवाई जिससे की उनको कुछ राहत महसूस हो सके ।पर देखा जाये तो हमारी सरकार का यह उठाया कदम भी मात्र कुछ लोगों के चलते सराहनीय नहीं हो पा रहा है क्योकि ऐसे लोग रूपयों के चक्कर में यह सब नहीं करने देर हैं ।जीं हां यह महज कोई आम बात नहीं बल्कि ऐसा ही एक मामला लखीमपुर खीरी जिले के तहसील निघासन के सी एच सी में देखने को मिला है जहां पर मौजूद फार्माशिष्ट मरीजों को सरकार से फ्री मे वितरण करने वाली दवाईयां मरीजों को वितरण ही नहीं करता था बल्कि अपनी कमीशन के चलते वह मरीजों को बाहर के मेडिकल स्टोर से ही दवाइयां लेने को बाध्य करता था ।
इसका खुलासा जब हुआ जब निघासन के सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में दी जाने वाली दवाइयां बाहर गटर में मिली जो कि काफी समय से वितरण न होने के कारण वह एक्सपायर हो चूकी थीं यानी कि उनकी डेट निकल चुकी थीं और जब इस बात की चर्चा हुई और उसकी वीडियों वायरल हो गयी तब यह खुलासा हुआ ।
अब सवाल यह उठता है कि चंद रूपयों के लालच में यहां कमीशन का घिनौना खेल चलाया जा रहा था ।
लेकिन इस वायरल हो रहीं विडियों जिसमें साफ देखा जा सकता था कि किस प्रकार से भारी मात्रा में दवाइयां गटर में पड़ी हुई है।
जी हां आपको बता दे कि इस समय निघासन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत दिन दिन बत्तर होती जा रही दूर दूर गांव से लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दवा लेने आते है लेकिन यहां तैनात डॉक्टर व फार्मशिस्ट मिलकर मरीजो को बाहर से दवा लिख कर देते है जिससे मजबूरन मरीज को बाहर से दवा लेनी पड़ती है जिसमे डॉक्टर और फार्मशिस्ट का अस्पताल के बाहर खुले मेडिकल स्टोर पर सेट होता है कमीशन यदि डॉक्टर अस्पताल के अंदर की दवा लिखते है दवा होने के बावजूद भी फार्मशिस्ट मरीजो को दवा अस्पताल के बाहर बने मेडिकल स्टोर से लाने के लिए बाध्य करता है ।फिलहाल इधर यह जानकारी मिलते ही मौके पर खीरी एडिश्नल सीएमो बलवीर सिंह ने मौके पर पहुंचे और जांच की जांच में यह बात सच पायी गयी जिसके चलते उन्होने आरोपी फार्मेशिष्ट राम प्रवेश को निलबिंत कर दिया है ।
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…