Categories: UP

लखीमपुर – फिर एक खौफ, एक और हुआ इन्सान शिकार

फारूख हुसैन 

 लखीमपुर खीरी (यू.पी.). लखीमपुर खीरी जिले में एक बार बार फिर बाघ की दहशत शुरू हो गयी है  और आज उस वक्त ग्रामीण आक्रोशित हो गये जब गाँव के एक युवक को बाघ ने अपना शिकार बना डाला , इससे नाराज़ ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगो को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ग्रामीण इतने पर भी नही रुके और कर्मियों की राइफल भी छीन ली , वही कुछ लोगो ने फायर भी कर दी जिससे एक वन दरोगा घायल हो गया वन दरोगा को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहाँ उसका इलाज किया जा रहा है ।-

लखीमपुर खीरी के महेशपुर वन रेंज के सुन्दरपुर गाँव के  किसान बालकराम आपने खेत की सिंचाई कर रहा था तभी घात लगाये बाघ ने किसान पर हमला कर दिया जिससे किसान की मौके पर ही मौत हो गई , ग्रामीणों के शोरगुल करने से बाघ भाग गया , लेकिन नाराज़ ग्रामीणों ने वन विभाग के आये लोगो पर टूट पड़े , लाठी डंडों से कर्मचारियों की पिटाई कर दी , वही कुछ लोगो ने फायरिंग भी की जिससे वन दरोगा ओ पी वर्मा घायल हो गया , ग्रामीणों ने वन कर्मचारियों की राइफल भी छीन ली , मौके पर पुलिस के पहुँचने पर किसी तरह से मामला शांत हुआ ,और राइफल वापस दिलाई गई ,

बाघ के हमले इससे पहले भी हो चुके है अभी कुछ माह पहले भी हमले मे एक शख्स की मौत हो गई थी तभी से ग्रामीण उत्तेजित थे , आज जब बाघ ने फ़िर एक किसान की जान ले ली तब ग्रामीण भड़क उठे , और जमकर वन विभाग की पिटाई कर दी , मौके पर पहुँचे पुलिस के अधिकारी ने कहा की पिटाई की जांच की जा रही है दोषियों के खिलाफ कार्यवाई की जायेगी , वही एसडीएम ने कहा कि बाघ के हमले से युवक की मौत हुई है वन विभाग द्वारा मुवावजा दिलाया जायेगा साथ ही प्रयास किया जा रहा है कि बाघ जंगल की तरफ़ चला जाये ।,

pnn24.in

Recent Posts

तमिलनाडु के सीएम स्टालिंन ने लगाया एलआईसी पर हिंदी थोपने का आरोप

मो0 सलीम डेस्क: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके के अध्यक्ष एम के स्टालिन ने भारतीय…

3 hours ago

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के पूर्व संध्या पर भाजपा प्रत्याशी पैसे बाटने के आरोपों में घिरे

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले बहुजन विकास अघाड़ी के…

3 hours ago

जलता मणिपुर: भीड़ ने सीएम के दामाद का घर फुका, 3 मंत्रियो और 6 विधायको के घर पर भीड़ का हमला, 5 जिलो में लगा कर्फ्यू

माही अंसारी डेस्क: मणिपुर एक बार फिर हिंसा की आग में जल रहा है। जिरीबाम…

11 hours ago