निघासन-खीरी। समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने बाजार में मंदिर व हाइवे रोड के किनारे खुली देशी शराब को हटाये जाने की शिकायत की,तथा ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि इससे पहले भी कई बार लिखित शिकायत की गयी पर उस पर कोई किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी। देशी शराब की दुकान हटवाने के निर्देश कोतवाल निघासन को दिये।
बताते चले की निघासन देशी शराब की दुकान नंबर तीन की जांच करने पहुंचे जिला आबकारी अधिकारी को दुकान में नकली शराब बरामद होने के बावजूद उसपर कोई कार्यवाही नहीं किये जाने से क्षेत्र में बना चर्चा का विषय ही हैं,वहीं इस देशी शराब की दुकान सिंगाहीं रोड पर दुर्गा मंदिर के सामने बाजार में देशी शराब की दुकान को नियमानुसार हटाने के लिए ग्रामीणों ने समाधान दिवस में भी इसकी शिकायत की थी,जिस पर निघासन आबकारी विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर नाराज ग्रामीणों ने सीएम,आबकारी आयुक्त व जिलाधिकारी की जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की हैं।जिसपर देशी शराब की दुकान नंबर तीन पर अपने विभाग के साथ अचानक पंहुच कर दुकान में रखी नकली शराब के करीब पचास पौव्वा बरामद हुये थे,तथा दुकान संचालिका को नियमानुसार शराब की दुकान खोलने की हिदायद दी थी।\
उधर ग्रामीण श्रवण कुमार,सोनू,बब्लू ,शिवकुमार,अविनाश कुमार आदि ग्रामीणों का आरोप हैं,कि जब मौके पर नकली देशी शराब बरामद हुई हैं,तो उस पर अभी तक दुकान संचालिका पर कार्यवाही क्यों नहीं की गयी हैं।और यह शराब की दुकान निमयों को दरकिनार कर क्यों संचालित की जा रही हैं।बताते चले की सुप्रीम कोर्ट ने नई आबकारी नीति के तहत जो सरकारी शराब विक्रेताओं की दुकानें खोली जाये वह हाईवे रोड,स्कूल,मंदिर,मस्जिद,गुरुद्वारा तथा आबादी से 220 मीटर की दूरी पर ही शराब की दुकाने खोलकर बिक्री कर सकते हैं।मगर निघासन ईलाके में शराब विक्रेता इन नियमों को ताक पर रखकर अपने शराब व्यवसाय से ही मतलब रख कर शराब बेच रहे हैं,सिंगाही रोड़ पर दुर्गा मंदिर के ठीक सामने बाजार में हाईवे रोड से महज सौ मीटर की दूरी पर आबादी के बीचोबीच में देशी शराब की दुकान खोल दी गयी।
यही नहीं ढ़खेरवा में हाईवे सड़क,पुलिस चौकी,शंकर जी के मंदिर के बिल्कुल नजदीक ही अंग्रेजी, देशी,बीयर की दुकानें वर्षों से संचालित हैं।और बम्हनपुर में हाईवे सड़क व पड़ोस में परिषदीय विद्यालय के निकट शराब की दुकानों का खुलेआम संचालन किया जा रहा हैं।इन शराब की दुकानों को हटवाने के लिए कई बार ग्रामीणों ने आबकारी विभाग से लेकर प्रशासन तक शिकायतें की मगर उनकी शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल दिया गया।जिससे नाराज तमाम ग्रामीणों ने समाधान दिवस में आये जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह से देशी शराब की दुकान हटवाने की लिखित में शिकायत की जिसपर जिलाधिकारी ने निघासन कोतवाल संजय त्यागी को देशी शराब को हटवाने के निर्देश दिये।
क्या कहते हैं,विभाग के जिम्मेदार अधिकारी
जिला आबकारी अधिकारी संजय त्रिपाठी ने इस सम्बन्ध में बात करते हुवे कहा कि शराब विक्रेताताओं से कह दिया गया हैं,कि वह अपनी दुकानों का संचालन नियमानुसार करे। जिनकी दुकाने हाईवे रोड,स्कूल व मंदिर के निकट हैं,वह भी हटवाई जायेगी,नकली शराब की जांच की जा रही हैं,जांच में यदि दोषी पायें जायेंगे तो विभागीय कार्यवाही की जायेगी।
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…
तारिक आज़मी डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बीती रात चाकू से हमला हुआ…
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…