Categories: CrimeUP

25 हजार के इनामिया बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़,बदमाश गिरफ्तार

फारूख हुसैन 

लखीमपुर खीरी आये दिन हो रही आपराधिक  वारदातों को देखते हुए पुलिस की कार्यशैली में कुछ ज्यादा ही बदलाव आया है और बदमाशों के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहें जिसके चलते आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और आज पुलिस के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने एक 25 हजार के इनामिया बदमाश को गिरफ्तार करने  सफलता प्राप्त की है । लगभग दो घंटे की क्रास फायरिंग में एक गोली बदमाश को छूकर निकल गयी है जिससे उसके हल्की फुलकी खरोचें लग गयी हैं और यही नहीं मुठभेड़ के दौरान एसओ को भी चोटें लग गयी ।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला लखीमपुर खीरी के कोतवाली पलिया कलां

का है जहां पर अलसुबह लगभग चार बजे पलिया पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की दो बदमाश पलिया के शारदा पुल के नजदीक के गांव श्रीनगर के पास मौजूद हैं जिसमें एक बदमाश पर पच्चीस हजार का ईनाम भी है जिसकी जानकारी मौगलगंज पुलिस ने दी और इधर बदमाशों की सूचना मिलते  ही मौके पर मैगलगंज सी ओ क्राइम प्रदीप सिंह,पलिया सीओ प्रदीप सिंह और एसओ दीपक शुक्ला ने अपनी मय फोर्स के साथ पहुंचे जहां पर पुलिस को देखकर बदमाश घबरा गये और उन्होने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गयी ।आखिरकार बदमाशों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया ।इस दौरान पलिया एसओ के मुठभेड़ में गिरने के कारण हाथ में चोट लग गयी ।

बताया जा रहा है पकड़े गये बदमाश घनश्याम उर्फ दादा पुत्र लालता सिंह निवासी थाना मैगलगंज ,अमल कुमार सिंह पुत्र श्रवण कुमार सिंह निवासी खेरहना थाना मैगलगंज हैं जिसमें से बदमाश घनश्याम पर खीरी पुलिस के द्वारा पच्चीस हजार का ईनाम था और उसकी खीरी पुलिस को काफी समय से तलाश थी । उस पर इससे पहले ही सत्रह मुकदमें दर्ज हैं ।

आपराधिक इतिहास अभियुक्त घनश्याम

1. मु०अ०सं० 176/2000 धारा 323,504,506, 325 IPC थाना मैगलगंज।

2. मु०अ०सं० 177/2000 धारा 323,504,506 IPC थाना मैगलगंज।

3. मु०अ०सं० 44/2000 धारा 323,325,504,506 IPC थाना मैगलगंज।

4. मु०अ०सं० 137/02 धारा 307,506 IPC थाना मैगलगंज।

5. मु०अ०सं० 147/02 धारा 3 UP गैंगेस्टर एक्ट थाना मैगलगंज।

6. मु०अ०सं० 202/03 धारा 8/18 NDPS Act  थाना मैगलगंज।

7. मु०अ०सं० 119/03 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मैगलगंज।

8. मु०अ०सं० 744/14 धारा 307,504 IPC थाना मैगलगंज।

9. मु०अ०सं० 293/15 धारा 307 IPC थाना मैगलगंज।

10. मु०अ०सं० 298/15 धारा 506 IPC थाना मैगलगंज।

11. मु०अ०सं० 341/15 धारा 506 IPC थाना मैगलगंज।

12. मु०अ०सं० 282/16 धारा 174क IPC थाना मैगलगंज।

13. मु०अ०सं० 283/16 धारा 174 क IPC थाना मैगलगंज।

14. मु०अ०सं० 284/16 धारा 174क IPC थाना मैगलगंज।

15. मु०अ०सं० 365/17 धारा 395, 412 IPC थाना मैगलगंज।

16. मु०अ०सं० 464/15 धारा 392,411 IPC थाना मोहम्मदी।

17. मु०अ०सं० 469/15 धारा 392,411 IPC थाना मैगलगंज।

इसके साथ ही अभियुक्त के पास से 1 पिस्टल 32 बोर,01खोखा कारतूस  32 बोर ,02 जिंदा कारतूस 32 बोर,01 सी०एम०पी० 315 बोर,01 खोखा कारतूस 315 बोर,02 जिंदा कारतूस 315व एक मोटरसाइकिल मोटर बरामद की गयी है मुठभेड़/गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में. प्र०नि० श्री दीपक शुक्ला, कोतवाली पलिया, कांस्टेबल अजय मिश्रा,कोतवाली पलिया, आरिफ,कोतवाली पलिया, प्र० नि० मो० तौफ़ीक़ खां, क्राइम ब्रांच खीरी,उ०नि० शिव कुमार,क्राइम ब्रांच खीरी, कांस्टेबल देवेंद्र, क्राइम ब्रांच, खीर. का० शराफत, क्राइम ब्रांच,खीरी,का० अजीत सिंह,क्राइम ब्रांच, खीरी,का० अजीत यादव,क्राइम in ब्रांच, खीरी, का० योगेश,क्राइम ब्रांच खीरी मौजूद रहें ।

Adil Ahmad

Recent Posts

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

6 hours ago

दिल्ली में स्कूल उड़ाने की मिल रही धमकियों पर गर्म हुई सियासत

आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) मधुप तिवारी ने मंगलवार…

8 hours ago

वाराणसी: कातिल चाइनीज़ मंझे पर तेलियाबाग चौकी इंचार्ज मीनू सिंह का तगड़ा वार, 100 किलो प्रतिबंधित मंझे संग बाप बेटा गिरफ्तार

ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी की चेतगंज पुलिस को कातिल चाइनीज़ मंझे के खिलाफ एक बड़ी…

11 hours ago