गाजियाबाद / लोनी लोगों के पैसे डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को कोतवाली पुलिस ने रविवार दोपहर करीब 1 बजे प्रेम नगर स्थित गेट नम्बर 1 के पास से गिरफ्तार किया है। मामले में दो और अज्ञात लोग अभी पुलिस की पकड़ से बहार है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से 30 हजार रूपये बरामद कर जेल भेज दिया है।
दिल्ली स्थित सबोली निवासी बिमल कुमार परिवार के साथ रहता है। जिसकी लोनी मे पैसे ठगी करने वाले एक गिरोह से मुलाकात हो जाती है। गिरोह के सदस्यों ने बिमल कुमार को अपने विश्वास मे लेने के लिए उसके 40 हजार रूपये को 45 हजार रूपये व 90 हजार रूपये को 1 लाख रूपये कर एक दिन में वापस कर दिए। बिमल कुमार से गिरोह के सदस्यों ने मोटी रकम लगाने को कहा। पैसे बढ़ता देख लालच में बिमल कुमार ने गिरोह के सदस्यों को 7 लाख रूपये दे दिए। जिसके बदले में उसकों अगले दिन 8 लाख रूपये मिलने थे। एक दिन बीत जाने पर बिमल कुमार गिरोह के सदस्यों से पैसे मांगे उसके घर पहुंचा। सदस्यों ने उसे जानसे मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया। और खुद भी मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने लोनी कोतवाली में तहरीर दे तीन नामजद व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लोनी कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पाण्ड़े ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीन नामजद व 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पलिस टीम ने छापेमारी करते हुए रविवार दोपहर करीब 1 बजे प्रेमनगर गेट नम्बर एक के पास से तीनों आरोपियों नाजिम, आसिफ व रहीस निवास प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक अटैची मे रखें 30 हजार रूपये बरामद कर लिए है।
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के लंका पुलिस ने दो शातिर चोरो को कीमती चोरी के…
ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…
शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…
मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…
माही अंसारी डेस्क: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर के दावे वाले मुकदमे को सुनवाई के…
तारिक आज़मी डेस्क: संभल की जामा मस्जिद मामले में दाखिल याचिका पर सुपर फ़ास्ट स्पीड…