गाजियाबाद / लोनी खुशहाल पार्क कालोनी में रविवार सुबह घर के बाहर लगी पानी की मोटर को 15 फीट गहरे बोरवेल से निकलने घुसा मिस्त्री गड्ढे रमें फस गया। मिस्त्री के बेटे द्वारा शोर मचाने पर गड्ढे में गिरने का पता चला। फायर ब्रगैड़ व पुलिस टीम ने संयुक्त रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर चार घटें बाद मिस्त्री को सकुशल बाहर निकाला। एसडीएम, सीओ व थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे।
प्राप्त समाचारों के अनुसार खुशहाल पार्क निवासी शकील(40) परिवार के साथ रहता है। वह पानी की टंकी का मिस्त्री है। रविवार सुबह करीब दस बजे वह बेटे समा(13) के साथ पड़ोसी जमालूद्दीन की पानी न आने की शिकायत पर मोटर ठीक करने पहुंचा। वह घर के बाहर 3 बाई 3 चोड़े व 10 फुट गहरे बोरवेल के अंदर घुसा और मोटर निकालने का प्रयास करने लगा। तभी पटिया टूटने पर शकील जमीन के नीचे रेत में धसने लगा। पिता को फसा देख बेटा उन्हें निकालने बोरवेल में जाने लगा। पिता ने बेटे के वापस ऊपर भेज दिया। बेटे के शोर मचाने पर पास के लोग वहां पहुंचे। और मिस्त्री को रस्सी से बाहर निकलने का प्रयास किया। लेकिन निकालने के प्रयास में मिट्टी व कुछ ईटें शकील के ऊपर जा गिरी। जिसमें वह ओर दब गया। मिट्टी गिरने पर शकील का शरीर रेत के अंदर व सिर ही बाहर था।
एक घटे तक बाहर न निकलने पर पुलिस व फायर ब्रगैड को बुलाया गया। 15 मिनट बाद मौके पर एसडीएम सतेन्द्र कुमार, सीओ दुर्गेश कुमार व फायर ब्रगैड़ टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद जेसीबी मांगवा कर घर पास करीब 10 फुट गहरा गड्ढा खोदा गया। तीन घटे चले रेस्क्यू ऑपेरशन के बाद मिस्त्री शकील को सकुशल बाहर निकाला गया। शकील के बार निकलने पर वहां एकत्र सैकड़ो लोगों ने पुलिस व बचाओ कर्मी टीम का ताली बजाकर अभिनंदन किया। शकील के बाहर आने पर उसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…