Categories: National

ट्रेन रोकने का किया प्रयास ,पुलिस ने भगाया

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत धरना प्रदर्शन कर ट्रेन रोकने का प्रयास किया। प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ लोनी, एसडीएम व लोनी थाना प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दर्जनों प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ दिया।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर अनुसुचित जाति में शामिल नही करने का आरोप लगाया।बता दें कि निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल 17 जातियों को एससीएसटी में शामिल करने के लिए प्रदेशव्यापी विशाल धरना प्रदर्शन के तहत गुरुवार सुबह 11.00 बजे दल के प्रदेश सचिव परमवीर कश्यप के नेतृत्व दर्जनों कार्यकर्ताओं ने लोनी रेलवे स्टेशन पहुंकर दिल्ली से आ रही श्रषिकेश पेसेंजर को रोकना का प्रयास किया। प्रदर्शन की सूचना पर मौके पर सीओ लोनी दुर्गेश कुमार सिंह, एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह व थाना लोनी प्रभारी उमेश पांडेय भारी पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे। ट्रेन आने से पहले ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं को स्टेशन से खदेड़ दिया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पिछले एक साल से लगातार जिलाधिकारी व उप-जिलाधिकारी को वह ज्ञापन सौंप रहे है। लेकिन आज तक अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। जबकि दल के प्रदेश सचिव परमवीर कश्यप का कहना है कि कोर्ट ने 17 जातियों को अनुसुचित जाति में शामिल करने के आदेश के बाद भी उनके अनुसुचित जाति के सर्टिफिकेट प्रशासन नही बना रहा है। इस लिए उनको प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।इस संबंध में एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह से बात की गई तो उनका कहना है कि प्रदर्शन की सूचना पर टीम पहले से ही मौके पर मौजूद थी। छह से सात लोग रेलवे स्टेशन में घुसने की कोशिश कर रहे थे। टीम के देख वो वहां से भाग खड़े हुए। कोई ज्ञपान इस संबंध में अभी तक नही मिला है।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

24 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

1 day ago