Categories: UP

एक साल से लड़ रही थी ज़िन्दगी मौत से जंग, आखिर जीत ही गई मौत

सरताज खान

गाजियाबाद। लोनी में बिजली का करंट लगने से झुलसा संविदा कर्मी आखिर जिंदगी की जंग हार गया। करीब 1 वर्ष से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था। बुधवार देर रात उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख दोषियों के खिलाफ कार्यवाही वह आर्थिक सहायता देने की मांग की है।गौरतलब है कि राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रमेश चंद्र निवासी प्रेम नगर गली नंबर 4 पाइपलाइन बेहटा हाजीपुर करीब 3 वर्षों से बिजली विभाग में संविदा कर्मी के रूप में कार्य करता था। पिछले साल 22 जुलाई को वह बिजली विभाग के ठेकेदार नफीस के कहने पर शटडाउन लेकर 11000 की विद्युत लाइन में आए फाल्ट को ठीक करने के लिए पोल पर चढ़ा था।

इस दौरान किसी ने लाइन चालू कर दी, जिससे करंट लगने के कारण वह बुरी तरह झुलस गया और पोल से नीचे गिर गया। उसकी रीड़ की हड्डी भी टूट गई इस दौरान परिजनों ने विभिन्न अस्पतालों में उसका उपचार कराया, लेकिन वह जिंदगी और मौत से जूझता रहा आखिर वह इस जिंदगी की जंग हार गया।राजकुमार की बुधवार को देर शाम अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस संबंध में परिजनों ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर अनेकों जगह गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बुधवार को मृतक के परिजनों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं आर्थिक सहायता की मांग की है।

pnn24.in

Recent Posts

पलिया में नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव को लेकर शुरू हुई सरगर्मियां, नामांकन को लेकर नगर वासियों में शुरू हुई  चर्चाएं

फारुख हुसैन पलिया कलां (खीरी): यूपी में चुनाव आयोग के द्वारा उपचुनाव की नगर निकाय…

40 mins ago

सरकार ने लोकसभा में बताया ‘वित्तीय वर्ष 2024 में 1.7 ट्रिलियन रूपये का क़र्ज़ बट्टे खाते में डाले गए’

निलोफर बानो डेस्क: लोकसभा में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय वित्त राज्य…

1 hour ago