Categories: GaziabadPolitics

क्षेत्रीय विधायक ने सुनी जनसमस्याएं

सरताज खान

गाजियाबाद /लोनी विधानसभा में भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने विभिन्न स्थानों पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया। रात्रि चौपाल कार्यक्रम के तहत क्षेत्रीय विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निराकरण कराने का निर्देश दिया।सोमवार को भाजपा के कार्यक्रम रात्रि चौपाल के तहत खंड विकास क्षेत्र के कोतवाल पुर गांव में क्षेत्रीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में बिजली, पानी, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि समस्याएं ग्रामीणों ने विधायक के समक्ष रखा। जिनका विधायक द्वारा संबंधित अधिकारियों को फोन कर तत्काल निराकरण करने को कहा गया।इस अवसर पर विधायक द्वारा केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई,  सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। चौपाल  कार्यक्रम के संयोजक प्रमोद कसाना रहे। खरखड़ी गांव में आयोजित रात्रि चौपाल के संयोजक सतपाल प्रधान रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला महामंत्री राजेंद्र बाल्मीकि, धामा एनक्लेव में आयोजित चौपाल में संयोजक नाच निशांत धामा व  मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ परमिंदर, राज नगर पंचवटी कॉलोनी की चौपाल की संयोजक पूर्व सभासद कुसुमलता,  मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र बैसला, आनंद विहार में भी रात्रि चौपाल लगाई गई। इसमें संयोजक सभासद विजय भाटी  व मुख्य अतिथि जिला संयोजक संजीव शर्मा, बलराम नगर मंडल में आयोजित चौपाल में मुख्य अतिथि प्रशांत कुमार  उपस्थित रहे।सभी चौपाल कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी भाग लिया और चौपाल कार्यक्रम के दौरान आई समस्याओं का निराकरण अति शीघ्र करने का आश्वासन दिया। चौपाल कार्यक्रमों में  में मुख्य रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य बबली कसाना, हरेंद्र प्रधान , गजब बाबरी,  सुनील उपाध्याय, धीरज प्रधान, शिव कुमार प्रधान, नीतू प्रधान, पवन, सूरज कसाना, पुरुषोत्तम कसाना, वेद पाल प्रधान, बलवीर प्रधान , चंद प्रधान, स्वामी प्रधान, ज्ञानचंद प्रधान, बुधराम प्रधान, गोपाल प्रधान, नेपाल दिल्ली, संतराम दिनेश, रकम संजीव, प्रधान आदि सहित भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

aftab farooqui

Recent Posts

तिरुपति मंदिर प्रसाद के लड्डू में जानवरों की चर्बी के आरोप पर बोले श्री श्री रविशंकर ‘यह घटना 1857 के विद्रोह जैसी है’

ईदुल अमीन डेस्क: तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसाद में जानवरों की चर्बी इस्तेमाल होने के…

1 day ago

ईरान के कोयला खादान में हुवे विस्फोट से 51 की मौत, 24 लापता

निलोफेर बानो डेस्क: पूर्वी ईरान के तबास में एक कोयला खदान में हुए विस्फोट से…

1 day ago

हिजबुल्लाह के जारी जवाबी हमले के बाद इसराइल ने हायफा के लोगो से किया इकठ्ठा न रहने की अपील

आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल ने लेबनान की सीमा से लगे उत्तरी शहर हायफ़ा में लोगों…

1 day ago