सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी लूटपाट के शिकार क्षेत्र से प्लान करने को मजबूर लोनी के व्यापारियों की कोई सुनवाई नहीं करने वाले लोनी पुलिस नेतृत्व के विरोध में व्यापारियों के साथ हुए मल्लाह निषाद महासंघ के बाद अब खिदमत-ए-आवाम युवा समिति ने भी उन के हक में अपनी आवाज बुलंद कर दी है। समिति ने मामले में उपजिलाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए मांग की है।
बुद्धवार लगभग 12 बजे पीड़ित व्यापारियों के समर्थन में अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ तहसील प्रांगण में पहुंचे समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ सैफी ने लोनी क्षेत्र में बढ़ती अपराधिक घटनाओं के मामले में पुलिस की नाकारा कार्यप्रणाली पर उंगली उठाते हुए कहा कि एक तरफ पुलिस महानिदेशक के निर्देश है कि व्यापारियों की समस्याओं का प्रमुखता के साथ निराकरण सुनिश्चित किया जाए, उनके साथ करीबी बनाकर रखी जाए तथा उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट आदि की व्यवस्था का ध्यान रखा जाए। मगर लोनी क्षेत्रीय पुलिस नेतृत्व बिल्कुल उसके उल्टा अपने शीर्ष अधिकारी के निर्देशों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। जिसका जीता-जागता सबूत पिछले कुछ ही दिनों में व्यापारियों के साथ हुई लूटपाट की घटनाएं हैं। अफसोस की बात तो यह है कि पुलिस आजतक किसी भी घटना का खुलासा तक नहीं कर पाई है। यही कारण है कि बदमाशों के हौसले बुलंद है और वह एक के बाद एक अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर यहां के पुलिस नेतृत्व का उपहास बना रहे हैं।
समिति प्रतिनिधि मण्डल ने उक्त गंभीर प्रकरण में उप जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार के नाम एक ज्ञापन देते हुए व्यापारियों के साथ लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाशों की अविलंब गिरफ्तारी के लिए मांग की है।
तारिक खान डेस्क: नगीना से सांसद चंद्रशेखर आज़ाद ने कुम्भ मेले को लेकर सरकार पर…
आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…
सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…
तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…
सबा अंसारी डेस्क: संभल शाही जामा मस्जिद के कुए को हरिमंदिर बता कर पूजा की…
संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…