Categories: SpecialUP

मासूम चेहरे वाला बच्चा निकला बाइक चोर 5 बाइक बरामद

 

 

आसिफ रिज़वी
मऊ जिले की पुलिस ने एक अहम सफलता को प्राप्त किया हैं। जिले के सरायलखंशी थाने की पुलिस व स्वाट टीम ने मिल कर बाइक चोर गैंग के एक सदस्या को गिरफ्तार किया हैं। जिसके पास से चोरी की पांच बाइकें बरामद हुई हैं।
मामलें का पर्दाफाश करते हुए सिओ सिटी राजकुमार ने बताया कि सरायलखंशी थाने की पुलिस व स्वाट टीम को मुखबीर ने सूचना दिया कि बाइक चोर गैंग के सदस्य कुछ बाइको को बेचने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर थाना क्षेत्र के वनदेवी धाम के पास एक बाइक से आ रहे दो व्यक्ति को रोका गया। लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगे। जिसके बाद दौङा कर एक को तो पकङ लिया गया। जबकि दूसरा फरार होने में सफल रहा। गिरफ्तार अभियु्क्त गाजीपुर जनपद के मदरह थाना क्षेत्र के साकिन सिगेरा गांव का निवासी हैं। जबकि फरार अभियुक्त उसी जनपद के साकिन राजगीरपुर गांव का निवासी हैं। उसकी धर पकङ में पुलिस टीमें लगी हुई हैं। बाइक चोर के पास से पांच बाइकें बरामद हुई हैं। पुछताछ में उसने बताया कि वह गाजीपुर में चोरी कर मऊ में और मऊ की चोरी की बाइक को गाजीपुर जनपद में बेचने का काम करते हैं। बाइक को बेचने पर उनकों पांच से छह हजार रुपये मिल जाते हैं। इसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया हैं।

aftab farooqui

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

5 hours ago

बुलंदशहर में शहद चोरी करने के आरोप में 9 साल चला मुकदमा और दोष सिद्धि पर हुई 4 साल, 7 महीने और 11 दिन की सजा

शफी उस्मानी डेस्क: बुलंदशहर की एक अदालत ने एक निजी मधुमक्खी पालन केंद्र में चोरी…

6 hours ago

अजमेर दरगाह मसले पर बोले सपा नेता रामगोपाल यादव ‘इस तरह के छोटे छोटे जज इस देश में आग लगवाना चाहते है’

मो0 कुमेल डेस्क: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे के साथ दाखिल याचिका…

6 hours ago