संजय ठाकुर
मधुबन/मऊ :गर्मी कि तपिश बढ़ने से क्षेत्र के ग्रामीण व बाजारू सरहदों में पेय जल संकट गहराने लगा है तापमान बढ़ने से जल स्तर तेजी से नीचे खिसकने के कारण छोटे हैंड पम्प पानी तेजी से छोड़ने लगे है जबकी क्षेत्र के विभिन्न अंचलो में स्थापित सैकड़ों इंडिया मॉर्क हैंड पम्प रिबोर होने कि बाट जोह रहे है विभिन्न ग्राम पंचायतों में मामुली से खराबी को ठीक करने की जिम्मेदारी प्रधान निर्वाह नही कर पा रहे है जिससे भीषण गर्मी में पेय जल के लिए चहुओर त्राही त्राही मची हुई है।
ब्लाक क्षेत्र फ़तहपुर मंडाव के 82 ग्राम पंचायतों में लगभग चार हज़ार से अधिक लोगो को स्वच्छ पेय जल आपूर्ति के लिए इंडिया मॉर्क हैंड पम्प लगाए गये है इनकी मरम्मत कि जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को सौंपी गई है लेकिन ग्राम प्रधान जल निगम के बहाने अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे है जब कि आरोप है कि प्रत्येक गाँव मे दो से चार हैड पम्प खराब पड़े हुए है नतीजतन दूषित पेय जल के सेवन से लोग संक्रामक बीमारियों के चपेट में आने लगे है स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराने के लिये मधुबन दुबारी मर्यादपुर रामपुर आदि जगहों पर दशको पुर्व स्थापित ओवर हेड टैंक प्रशासनिक लापरवाही के चलते प्रदूषित जल उगल रहे है इस के सेवन से क्षेत्र के लोग डायरियों उल्टी दस्त जैसे कई संक्रामक विमारियों से जुझ रहे है जिस को लेकर सामाजिक सरोकार से जुड़े हिसामुद्दीन उस्मानी।सचिता मल्ल।पिन्टू चौरसिया।मिज़्ज़न आदि ने गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए मांग किया है कि पेय जल समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त कराया जाए।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…